Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Covid-19: देश में फिर बढ़े कोरोना मामले, 24 घंटे में सामने आए 4,272 एक्टिव केस, 27 की मौत

Covid-19: देश में फिर बढ़े कोरोना मामले, 24 घंटे में सामने आए 4,272 एक्टिव केस, 27 की मौत

नई दिल्ली। देश में एक बार फिर कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। लगातार कई दिनों से कम आ रहे कोरोना के सक्रिय केसों में अचानक फिर उछाल देखने को मिल रही है। स्वास्थ विभाग द्वारा जारी कोरोना रिपोर्ट के मुताबित पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 4,272 एक्टिव केसों […]

Advertisement
india corona update
  • September 29, 2022 1:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। देश में एक बार फिर कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। लगातार कई दिनों से कम आ रहे कोरोना के सक्रिय केसों में अचानक फिर उछाल देखने को मिल रही है। स्वास्थ विभाग द्वारा जारी कोरोना रिपोर्ट के मुताबित पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 4,272 एक्टिव केसों की पुष्टि हुई है।

देश में 40,750 हैं कुल सक्रिय मरीज

भारतीय स्वास्थ विभाग ने गुरुवार यानि आज सुबह कोरोना वायरस को लेकर ताजा अपडेट्स जारी किया, जिसके मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान 4,272 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही देश में अब तक कुल 4,45,83,360 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। पूरे भारत में कोरोना से संक्रमितों की कुल मरीजों संख्या 40,750 है।

अब तक 5,28,611 मरीजों की मौत

बता दें कि जारी किए गए नए कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 27 मरीजों की मौत हुई, इसी के साथ अब तक कुल 5,28,611 लोग इस वैश्विक महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं। वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल संक्रमितों की 0.09 फीसदी है।

एक दिन पहले आए थे 3,615 केस

देश में कोरोना के नए मामलों मे बीते कई दिनों से लगातार कमी देखी जा रही थी। भारतीय स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार यानि कल सुबह 8.00 बजे कोरोना वायरस की जानकारी दी थी, जिसके अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस के 3,615 नए सक्रिय मरीजों की पुष्टि हुई थी। इसके साथ ही कोरोना मरीजों की कुल संख्या पहले से बढ़कर अब 4,45,79,088 हो गई थी। वहीं इस दौरान कोरोना से लगभग 5,000 मरीज ठीक हो चुके थे।


Advertisement