Advertisement

मिलान फैशन वीक का वीडियो वायरल, ‘Fall Fashion’ में एक के बाद एक गिरी मॉडल्स

नई दिल्ली : आपने कई फैशन वीक देखे होंगे जहाँ पर मॉडल्स अपनी पूरी अदाओं के साथ नामी डिसाइनर्स की ड्रेस को पेसेंट करती नज़र आती हैं. एक ऐसा ही पर अलग वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रैंप पर दिखाई देने वाली मॉडल्स एक के बाद एक […]

Advertisement
मिलान फैशन वीक का वीडियो वायरल, ‘Fall Fashion’ में एक के बाद एक गिरी मॉडल्स
  • September 28, 2022 6:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : आपने कई फैशन वीक देखे होंगे जहाँ पर मॉडल्स अपनी पूरी अदाओं के साथ नामी डिसाइनर्स की ड्रेस को पेसेंट करती नज़र आती हैं. एक ऐसा ही पर अलग वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रैंप पर दिखाई देने वाली मॉडल्स एक के बाद एक गिरती दिखाई दे रही हैं. लेकिन इस फैशन वीक के पीछे की कहानी कुछ और है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Beate Karlsson (@beate.karlsson)

यूनिक आइडिया

दरअसल ये नज़ारा है मिलान फैशन वीक के Fall fashion का. वैसे तो फॉल फैशन का मतलब मौसम से होता है लेकिन यहां पर आपको सच में फॉल फैशन दिखाई देगा क्योंकि एक-एक कर सभी मॉडल्स रैंप वॉक पर गिर रही हैं. दरअसल इस जान बूझकर किया गया है. बता दें, मॉडल्स का गिरना एक टैबू माना जाता है इसके विपरीत ये वीडियो दिखाता है कि स्टाइल की दुनिया में डिजाइनर्स के फिडरेंट क्रिएशन और यूनिक आइडियाज कैसी चर्चा में आ गए हैं. यह वीडियो ये साबित करता है कि फैशन की दुनिया में भी कई तरह के प्रयोग किए जाते हैं.

मूर्खता में यूज़र्स को मिला आनंद

सोशल मीडिआ पर वायरल हो रहा ये नज़ारा क्रिएटिव डायरेक्टर बीट कार्लसन के डेब्यू शो AVAVAV का था. इस रैंप पर कैटवॉक करते हुए मॉडल्स जानबूझकर गिर रही हैं. मॉडल्स को वीडियो में गिरते और ट्रिपिंग करते देखा जा सकता है. इसके अलावा आकर्षक उंगलियों और पंजों के जूते के लिए प्रसिद्ध ब्रांड अवव ने पूरी दुनिया का ध्यान खींचने के लिए कमाल का आईडिया अपनाया है. इस वीडियो को कार्लसन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. उन्हें इसे कैप्शन देते हुए लिखा है, @beate.karlsson ने खुद को पलायनवाद के लिए समर्पित कर दिया है. एक साल से मैं भी पैसे कमाने के नए-नए तरीके खोज रही हूं. मैं अमीर दिखना और महसूस करना चाहती हूं. ये मूर्खता लग सकती है लेकिन मैं फैशन को इस तरह से भी सामने लाना चाहती थी.

3.2 मिलियन व्यूज

अब फैशन वर्ल्ड में इसे कितना प्यार मिला ये तो आने वाला समय बताएगा। लेकिन सोशल मीडिया की दुनिया में लोग इस वीडियो को खूब प्यार दे रहे हैं. जहां अब तक वायरल हो रहे इस वीडियो को 70,800 लाइक्स और कई कमेंट्स के साथ 3.2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.

‘एक हाथ में नहीं होगी सारी ताकत’- नई पार्टी लॉन्च करते हुए बोले गुलाम नबी आजाद

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Advertisement