नई दिल्ली : कई बार कई रियलिटी शोज पर फेक यानी की नकली होने के आरोप लगते आए हैं. इन्हीं में से एक नाम इंडियन आइडल का है. सोनी टीवी का सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ इन दिनों सोशल मीडिया पर यूज़र्स के बीच घिरा हुआ है. इस शो पर कई तरह के आरोप लग […]
नई दिल्ली : कई बार कई रियलिटी शोज पर फेक यानी की नकली होने के आरोप लगते आए हैं. इन्हीं में से एक नाम इंडियन आइडल का है. सोनी टीवी का सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ इन दिनों सोशल मीडिया पर यूज़र्स के बीच घिरा हुआ है. इस शो पर कई तरह के आरोप लग रहे हैं. ये सब एक कंटेस्टेंट के साथ हुए बर्ताव को लेकर शुरू हुआ था.
इंडियन टेलीविजन के सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल को इस साल विशाल ददलानी, नेहा कक्कड़ और हिमेश रेशमिया जज कर रहे हैं. इस साल इंडियन आइडल सीजन 13 की शुरुआत हुई है जिसका हाल ही में ऑडिशन राउंड खत्म हुआ. शो को अपने टॉप 15 कंटेस्टेंट मिल चुके हैं, लेकिन इस बीच ही सोशल मीडिया पर यूज़र्स शो को बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं. शो के मेकर्स से नाराज़ हैं. दरअसल दर्शकों की ये नाराज़गी शो के टॉप 15 कंटेस्टेंट के नामों की घोषणा के बाद शुरू हुई. जहां ऑडिशन देने आए कंटेस्टेंट रीतो रीबा को जजेस ने टॉप 15 में जगह ही नहीं दी.
सोशल मीडिया यूज़र्स का मानना है कि रीबा ने काफी अच्छा परफॉर्म किया था. जिसके आधार पर उन्हें शो में जगह जरूर मिलनी चाहिए थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सोशल मीडिया यूज़र्स को ये बात नागवार गुज़री और उन्होंने इस शो को ही फेक बताना शुरू कर दिया. कई यूज़र्स ने इस टैलेंट हंट शो को स्क्रिप्टेड बताते हुए शो के मेकर्स पर भेदभाव करने का आरोप भी लगाया है. इंडियन आइडल को फेक बताते हुए अब सोशल मीडिया यूज़र मेकर्स को ट्रोल कर रहे हैं. अलग-अलग सोशल मीडिया पर इस समय शो को लेकर बॉयकॉट की मांग भी उठ रही है.
बता दें, इंडियन आइडल सीजन 13 के टॉप 15 कंटेस्टेंट के नाम ऋषि सिंह, बिदिप्ता चक्रवर्ती, सोनाक्षी कर, सेंजुती दास, शिवम सिंह, नवदीप वडाली, चिराग कोटवाल, काव्या लिमाए, संचारी सेन गुप्ता, रूपम भरनारहिया, प्रीतम रॉय, देबोस्मिता रॉय, शगुन पाठक और विनीत सिंह हैं.
‘एक हाथ में नहीं होगी सारी ताकत’- नई पार्टी लॉन्च करते हुए बोले गुलाम नबी आजाद
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका