Advertisement

8 महीने पहले भाई का निधन अब नहीं रहीं Mahesh Babu की मां इंदिरा देवी

नई दिल्ली : एक बार फिर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है. जहां साउथ सुपर स्टार महेश बाबू की मां श्री घट्टामनेनी इंदिरा देवी अब इस दुनिया में नहीं रहीं. आज सुबह करीब 3-4 बजे के बीच निधन हो गया है. देर रात उनकी तबियत खराब होने के बाद जब उन्हें हैदराबाद […]

Advertisement
8 महीने पहले भाई का निधन अब नहीं रहीं Mahesh Babu की मां इंदिरा देवी
  • September 28, 2022 4:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : एक बार फिर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है. जहां साउथ सुपर स्टार महेश बाबू की मां श्री घट्टामनेनी इंदिरा देवी अब इस दुनिया में नहीं रहीं. आज सुबह करीब 3-4 बजे के बीच निधन हो गया है. देर रात उनकी तबियत खराब होने के बाद जब उन्हें हैदराबाद के AIG अस्पताल लेकर जाया जा रहा था तो बीच राह में ही उन्होंने अपना शरीर त्याग दिया.

अकेली रहती थीं इंदिरा देवी

इंदिरा देवी का शव आज सुबह 9 बजे अंतिम दर्शन के लिए पद्मालय स्टूडियो में रखा गया है. एक-एक कर यहां उनके सभी करीबी और फैंस पहुँच रहे हैं. आज ही उनका अंतिम संस्कार महाप्रस्थान, जुबली हिल्स, हैदराबाद में किया जाएगा. इस खबर से पूरी साउथ इंडस्ट्री में शोक के लहर दौड़ गई है. महेश बाबू की माँ इंदिरा अपने घर में अकेली रहती थीं. हालांकि अभियंता खुद और उनकी बहनें अकसर इंदिरा देवी से मिलने और उनका हालचाल लेने उनके घर आया करते थे. अब उनके निधन की खबर से पूरा परिवार उनके घर पहुंच चुका है. तेलुगु सुपरस्टार कृष्णा की पत्नी के निधन को लेकर कई सुपर स्टार्स सोशल मीडिया पर भी उन्हें याद करते नज़र आए.

बड़े भाई रमेश का निधन

तेलुगु सुपरस्टार कृष्णा की पत्नी इंदिरा देवी की 3 बेटियां और एक बेटे महेश बाबू और रमेश बाबू थे. उनका पूरा परिवार सिनेमा में काफी सक्रिय था. परिवार के लिए ये समय काफी मुश्किल भरा है क्योंकि इसी साल जनवरी महीने में परिवार ने अपने बड़े बेटे रमेश बाबू को भी खोया है. करीब 8 महीने पहले रमेश बाबू लीवर की लंबी बीमारी से लड़ते हुए चल बसे. बड़े भाई रमेश बाबू के निधन से पहले ही रमेश बाबू बुरी तरह से टूट चुके थे अब उनकी माँ का निधन उनके लिए और दुख की घड़ी लेकर आया है. बता दें, रमेश के निधन से ठीक 2 दिन पहले महेश कोरोना की चपेट में आए थे. इसलिए उन्हें क्वारंटाइन होने पड़ा था.

 

‘एक हाथ में नहीं होगी सारी ताकत’- नई पार्टी लॉन्च करते हुए बोले गुलाम नबी आजाद

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Advertisement