Advertisement

Big Boss 16 Contestants : सलमान के शो में आएगा ये मशहूर रैपर, प्रेमिका संग कर चुका है मारपीट

नई दिल्ली : बिस बॉस के सीजन 16 को लेकर काफी ज़्यादा हाइप बनी हुई है. चारो ओर टीवी के सबसे कंट्रोवर्सियल शो की ही चर्चा है. इस साल शो के कंटेस्टेंट्स का नाम एक साथ नहीं बल्कि धीरे-धीरे दिखाया जा रहा है. जहां शो के प्रोमो को भी धीरे-धीरे रिलीज़ किया जा रहा है. […]

Advertisement
Big Boss 16 Contestants : सलमान के शो में आएगा ये मशहूर रैपर, प्रेमिका संग कर चुका है मारपीट
  • September 28, 2022 3:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : बिस बॉस के सीजन 16 को लेकर काफी ज़्यादा हाइप बनी हुई है. चारो ओर टीवी के सबसे कंट्रोवर्सियल शो की ही चर्चा है. इस साल शो के कंटेस्टेंट्स का नाम एक साथ नहीं बल्कि धीरे-धीरे दिखाया जा रहा है. जहां शो के प्रोमो को भी धीरे-धीरे रिलीज़ किया जा रहा है. इससे दर्शकों के बीच शो को लेकर और अधिक उत्साह बन गया है.

नए प्रोमो में दिखी झलक

शो के हर प्रोमो के साथ नए-नए कंटेस्टेंट्स का ज़िक्र भी सामने आ रहा है. हालांकि शो में कौन-कौन शामिल होगा इस बात का खुलासा तो नहीं किया गया है लेकिन प्रोमो से हम नाम गेस कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं अब कौन है शो का अगला कंटेस्टेंट.

वीडियो में क्या?

1 अक्टूबर को फिर से टीवी का बहुचर्चित शो सामने आने वाला है. सलमान खान के शो का जल्द ही आगाज़ होगा लेकिन अब तक कंटेस्टेंट्स के नाम क्लियर नहीं है. इस बार भी मेकर्स ने गेस्ट के नामों को पर्दे में ही रखा है. लेकिन शो के प्रोमो बता रहे हैं ये सीजन भी काफी मसालेदार होने वाला है. नये कंटेस्टेंट्स का प्रोमो भी पोस्ट हो चुका है. जिसे देख कर ये तो मालूम पड़ ही रहा है कि कोई ख़ास कलाकार है. प्रोमो को देख कर ये अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि ये कंटेस्टेंट और कोई नहीं विवादित रैपर MC Stan हैं.

ये है नाम

नए प्रोमो की बात करें तो इसमें अगला कंटेस्टेंट बिग बॉस से ब्रो… ब्रो… ब्रो… स्टाइल में बात करता देख रहा है. कंटेस्टेंट अपना टशन दिखाता है जिसके बाद बिग बॉस कहते हैं कि ब्रो शायद तुम भूल रहे हो कि मैं असली बिग बॉस हूं. इसके बाद कंटेस्टेंट कहता है कि इस सीजन आप भी खेल रहे हो तो आप भी ब्रो हुए. फिर बिग बॉस कहते हैं कि ओके ब्रो लेकिन असली बॉस तो मैं ही हूं. लेटेस्ट प्रोमो से ये MC Stan ही लग रहे हैं. वीडियो क्लिप में वह गले में पड़ीं चेन को भी फ्लॉन्ट कर रहे हैं.

विवादों से घिरा करियर

बता दें, MC Stan ने अपने Wata सॉन्ग से तहलका मचा दिया था. उन्होंने अपने गाने से दुनिया भर में नाम कमाया है. वह अपनी एक्स गर्लफ्रेंड Auzma Shaikh के साथ रिश्ते को लेकर भी काफी मशहूर हुए थे. दरअसल रैपर पर उनकी एक्स गर्लफ्रेंड Auzma Shaikh ने गंभीर मारपीट का आरोप लगाया था.

 

‘एक हाथ में नहीं होगी सारी ताकत’- नई पार्टी लॉन्च करते हुए बोले गुलाम नबी आजाद

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Advertisement