Advertisement

IND vs SA: तिरुवनंतपुरम में पहला टी-20 आज, जानिए प्लेइंग-11 और वेदर-पिच रिपोर्ट के बारे में सारी जानकारी

नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रिका के बीच तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला का पहला मुकाबला आज शाम 7.00 बजे खेला जाएगा। यह मैच तिरूवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। टॉस का सिक्का मुकाबला शुरू होने से ठीक आधा घंटे पहले यानि 6.30 बजे उछाला जाएगा। दोनो टीमे टी-20 फॉर्मेट के सबसे बड़े […]

Advertisement
IND vs SA: तिरुवनंतपुरम में पहला टी-20 आज, जानिए प्लेइंग-11 और वेदर-पिच रिपोर्ट के बारे में सारी जानकारी
  • September 28, 2022 3:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रिका के बीच तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला का पहला मुकाबला आज शाम 7.00 बजे खेला जाएगा। यह मैच तिरूवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। टॉस का सिक्का मुकाबला शुरू होने से ठीक आधा घंटे पहले यानि 6.30 बजे उछाला जाएगा। दोनो टीमे टी-20 फॉर्मेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानि वर्ल्ड कप 2022 के ठीक पहले यह महत्वपूर्ण मुकाबला खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

ऐसा रहेगा पिच का बर्ताव

भारतीय क्रिकेट टीम ने अब तक इस मैदान में केवल दो टी-20 मुकाबले खेले हैं, इसलिए पिच पर रन बनाने को लेकर ज्यादा संभावना नहीं जताई जा सकती है। बता दें कि पिछले दो मुकाबलों में से एक बारिश से प्रभावित रहा था जिसमें ओवर को घटा कर 8 ओवर कर दिया गया था। अगर तिरुवनंतपुरम के पिच की बात करें तो एक मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है, तो दूसरे मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम की जीत हासिल हुई है।

मौसम का ये रहेगा मिजाज

दोनो टीमे अपने पहले मुकाबले के लिए बिल्कुल तैयार हैं। अगर तिरुवनंतपुरम की वेदर रिपोर्ट की बात करें तो यहां दिन भर बादल छाए रहने की संभावना है। वहीं बारिश मैच के दौरान बारिश होने की 16 प्रतिशत उम्मीद है। शाम के समय हवा की रफ्तार 16 किमी/घंटा होगी और आर्द्रता 69 फीसदी रहने की संभावना है। तिरुवनंतपुरम के मैदान पर दोनों टीमो के बीच अच्छा मुकाबला देखने को मिलेगा।

दोनों टीमों की संभावित-प्लेइंग-11

भारतीय क्रिकेट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह।

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), राइली रूसो, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्जे, तबरेज शम्सी, एंदिले फेलुकवायो / ड्वेन प्रिटोरियस, मार्को यानसेन।

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टी-20 मुकाबला आज, रोहित प्लेइंग-11 में करेंगे बड़ा बदलाव

IND vs SA: इतिहास रचने उतरेगी टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका को भारत में पहली बार मिलेगी शिकस्त

Advertisement