Advertisement

Covid-19: देश में कोरोना के सक्रिय मामलों में आई कमी, 24 घंटे में मिले 3,615 मरीज, 22 मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस को लेकर राहत भरी खबर सामने आ रही है। यहां पर पिछले कई दिनों से नए मामलों में कमी देखी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी नए कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक भारत में पिछलें 24 घंटे के दौरान 3,615 नए सक्रिय मरीजों की पुष्टि हुई है। जबकि इस […]

Advertisement
Covid-19: देश में कोरोना के सक्रिय मामलों में आई कमी, 24 घंटे में मिले 3,615 मरीज, 22 मौत
  • September 28, 2022 1:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस को लेकर राहत भरी खबर सामने आ रही है। यहां पर पिछले कई दिनों से नए मामलों में कमी देखी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी नए कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक भारत में पिछलें 24 घंटे के दौरान 3,615 नए सक्रिय मरीजों की पुष्टि हुई है। जबकि इस दौरान 22 गंभीर मरीजों की मौत हुई है।

लगभग 5,000 मरीज हुए ठीक

देश में कोरोना के नए मामलों मे लगातार कमी देखी जा रही है। भारतीय स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार यानि आज सुबह 8.00 बजे कोरोना को लेकर ताजा अपडेट जारी किया, जिसके अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस के 3,615 नए सक्रिय मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही कोरोना मरीजों की कुल संख्या पहले से बढ़कर अब 4,45,79,088 हो गई है। वहीं 24 घंटे में कोरोना से लगभग 5,000 मरीज ठीक हो चुके हैं।

40,979 हुई एक्टिव केसो की संख्या

देश में पिछले 1 दिन में कोरोना वायरस से 22 लोगों की मौत के साथ ही अब तक जान गंवाने वालों की कुल संख्या 5,28,584 हो गई है। भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या पहले से घटकर 40,979 हो गई है। जो कुल कोरोना मामलों का 0.09 प्रतिशत है। बता दें कि मरीजों के ठीक होने का राष्ट्रीय दर 98.72 फीसदी है।

एक दिन पहले 32 की मौत

भारतीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार यानि कल सुबह 8.00 बजे कोरोना वायरस को लेकर अपडेट जारी किया गया था। जिसके मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान पूरे भारत मे कोरोना वायरस के 3,230 नए मामले सामने आए थे। जबकि इलाज के दौरान 32 गंभीर मरीजों की इस घातक महामारी से मौत हो गई थी।

Advertisement