नई दिल्ली : टीवी से लॉक ब्रह्मास्त्र तक मौनी रॉय ने एक लंबा सफर तय किया है. इंडस्ट्री में उनका कोई गॉड फादर नहीं था इसके बावजूद उन्होंने संघर्ष कर बॉलीवुड में जगह बना ली है. आज हम आपको मौनी रॉय के जीवन से जुड़े कुछ ऐसे तथ्यों के बारे में बताने जा रहे हैं […]
नई दिल्ली : टीवी से लॉक ब्रह्मास्त्र तक मौनी रॉय ने एक लंबा सफर तय किया है. इंडस्ट्री में उनका कोई गॉड फादर नहीं था इसके बावजूद उन्होंने संघर्ष कर बॉलीवुड में जगह बना ली है. आज हम आपको मौनी रॉय के जीवन से जुड़े कुछ ऐसे तथ्यों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे शायद ही आप जानते होंगे.
टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में एंट्री करने वाली मौनी आज बॉलीवुड की कामयाब अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं. मौनी कई A लिस्ट स्टार्स जैसी अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम के साथ भी नज़र आ चुकी हैं. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में उनका सफर किसी फ़िल्मी कहानी से कम नहीं है. मौनी रॉय दिल्ली यूनिवर्सिटी में कभी पत्रकार बनने की चाह लेकर आई थीं. लेकिन उनकी किस्मत तो उन्हें पर्दे की दुनिया से मिलवाना चाहती थी. एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का ज़िक्र भी किया था कि उनके माता-पिता उन्हें हमेशा से ही बतौर पत्रकार काम करते देखना चाहते थे और वह भी ऐसा ही चाहती थीं.
मौनी रॉय ये भी बताती हैं कि वह कभी भी इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं बनना चाहती थीं. पत्रकार बनने के लिए मौनी ने दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में मास कम्युनिकेशन कोर्स में दाखिला लिया था. पढाई के दौरान ही अचानक उन्हें एक मॉडलिंग प्रोजेक्ट का ऑफर आया और इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए उन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई छोड़ दी.
मौनी के मुताबिक उनका ये सफर बहुत सारे रिजेक्शन्स से भरा हुआ था. इसके बाद भी उन्होंने करियर के लिए लगातार प्रयास किए और बतौर डांसर काम किया. मेहनत और लगन से मौनी आज एक सेल्फ मेड स्टार हैं. देवो के देव महादेव और नागिन से उन्हें अच्छी पहचान मिली. इन दो शोज ने उन्हें बॉलीवुड तक पहुँचा दिया. एक बार उन्होंने दर्शकों का दिल जीता तो उसके बाद उनके फैंस ने भी कभी उन्हें निराश नहीं किया.
‘एक हाथ में नहीं होगी सारी ताकत’- नई पार्टी लॉन्च करते हुए बोले गुलाम नबी आजाद
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका