Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Raju Srivastav की बेटी ने Amitabh Bachchan को लिखा नोट, बोली- थैंक्यू अंकल…

Raju Srivastav की बेटी ने Amitabh Bachchan को लिखा नोट, बोली- थैंक्यू अंकल…

नई दिल्ली : 21 सितंबर को कॉमेडियन राजू ने अपनी आखिरी सांसे ली. उनका परिवार अभी भी अपने स्टार के जाने के गम में डूबा हुआ है. पूरा देश इस शोक की घड़ी में उनके साथ है. हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी राजू के जाने पर शोक जताया था. राजू श्रीवास्तव के […]

Advertisement
  • September 27, 2022 9:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : 21 सितंबर को कॉमेडियन राजू ने अपनी आखिरी सांसे ली. उनका परिवार अभी भी अपने स्टार के जाने के गम में डूबा हुआ है. पूरा देश इस शोक की घड़ी में उनके साथ है. हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी राजू के जाने पर शोक जताया था. राजू श्रीवास्तव के लिए अमिताभ बच्चन क्या थे इस बात को तो पूरा देश जानता है. इसी बीच राजू श्रीवास्तव की बेटी ने अमिताभ बच्चन को इंस्टाग्राम से एक थैंक्यू नोट लिखा है. क्या है इस नोट में आइए जानते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Raju Srivastav (@rajusrivastavaofficial)

 

कई तस्वीरें की साझा

दिवंगत कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा श्रीवास्तव ने पिता के इंस्टाग्राम अकाउंट से कई तस्वीरें साझा की हैं. इन तस्वीरों में राजू श्रीवास्तव और अमिताभ बच्चन को साथ में देखा जा सकता है. दूसरी फोटो में अमिताभ बच्चन के उस ब्लॉग को देखा जा सकता है जिसमें उन्होंने राजू के निधन और दोस्त को खोने की बात कही है. तीसरी फोटो एक शो के मंच की है जिसमें राजू और अमिताभ एक साथ हैं. चौथी फोटो में राजू श्रीवास्तव का पूरा परिवार उनके साथ नज़र आ रहा है.

आपको गुरु मानते थे – अंतरा

इन तस्वीरों को साझा करते हुए राजू की बेटी अंतरा कैप्शन में लिखती हैं, ‘ऐसे मुश्किल समय में हर दिन हमारा साथ देने के लिए मैं अमिताभ बच्चन अंकल को शुक्रिया कहना चाहती हूं. आपकी प्रार्थना से हमें ढेर सारी ताकत मिली और आपने हमें ढेर सारा सपोर्ट दिया, इसे हम हमेशा याद रखेंगे. आप मेरे पिता के आइडल, प्रेरणा प्यार और गुरु हैं. मेरे पिता ने जब से आपको बड़े पर्दे पर देखा उसके बाद से आप उनके साथ ही रहे. ऑनस्क्रीन ही नहीं उन्होंने आपको ऑफस्क्रीन भी फॉलो किया है.’

वह आगे लिखती है, “उन्होंने अपने फ़ोन में भी आपका नाम गुरूजी से सेव किया था. आप उनके अंदर पूरी तरह से बसे हुए थे. इस बात का पूरा सबूत है आपके भेजे ऑडियो को सुनकर उनका तुरंत हरकत में आना. दुनिया आज उन्हें जो प्यार और तारीफ देती है वो सब आप ही की बदौलत है. आपका शुक्रिया.”

 

‘एक हाथ में नहीं होगी सारी ताकत’- नई पार्टी लॉन्च करते हुए बोले गुलाम नबी आजाद

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Advertisement