Advertisement

Babur-Rizwan: बाबर-रिजवान ने बनाया बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली बनी दुनिया की पहली सलामी जोड़ी

नई दिल्ली। एशिया कप 2022 की उपविजेता पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय शानदार फॉर्म में है। वहीं टीम की सलामी जोड़ी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान एक के बाद एक कई रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ भी इस जोड़ी ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इस रिकॉर्ड के साथ ही […]

Advertisement
Babur-Rizwan: बाबर-रिजवान ने बनाया बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली बनी दुनिया की पहली सलामी जोड़ी
  • September 27, 2022 12:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। एशिया कप 2022 की उपविजेता पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय शानदार फॉर्म में है। वहीं टीम की सलामी जोड़ी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान एक के बाद एक कई रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ भी इस जोड़ी ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इस रिकॉर्ड के साथ ही ये ऐसा करने वाले दुनिया के पहले सलामी जोड़ीदार बन गए हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ 3 रन से जीता पाक

16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है, क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम करने के लिए सारे देश तैयारी में जुटे हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 28 सितंबर यानि कल से तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला की शुरूआत हो रही है। वहीं पाकिस्तान इस समय इंग्लैंड के साथ 7 मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है। इसी सीरीज के चौथे टी-20 मैच में पाकिस्तान की सलामी जोड़ी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस खास रिकॉर्ड को आजतक कोई भी बल्लेबाज नहीं बना पाया है।

बाबर-रिजवान ने बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच चौथा टी-20 मैच 25 सितंबर यानि रविवार को कराची क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने 3 रन से रोमांचक जीत हासिल की। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। पाकिस्तान ने पहले विकेट के लिए टीम के खाते में 97 रन जोड़े, जिसमें कप्तान बाबर और स्टार बल्लेबाज रिजवान ने 88 रनों का योगदान दिया। टीम का स्कोर 97 रन होते ही इन दोनों ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2,000 रनों की पार्टनरशिप पूरी कर ली। ऐसा करने वाले ये दुनिया के पहले सलामी बल्लेबाज बन गए।

Team India: भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण साउथ अफ्रीका सीरीज से बाहर हुआ ये घातक खिलाड़ी

ICC T20 Rankings: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने से रैंकिंग में बड़ा बदलाव, नंबर 1 पर भारत

Advertisement