Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Flipkart सेल में नहीं ले पाए iphone13? अब यहां बिक रहा है सस्ते में

Flipkart सेल में नहीं ले पाए iphone13? अब यहां बिक रहा है सस्ते में

iphone13: फेस्टिव सीजन के शुरू होते ही Amazon से लेकर Flipkart और बाकि वेबसाइट्स भी फेस्टिव सेल ऑफर को शुरू कर चुकी है. खरीदारों को इस पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है. Apple के iphone13 पर भीधमाकेदार ऑफर मिल रहा है.   Flipkart में मिल रहा है डिस्काउंट   आपको बता दें आपको iphone13 बेहद […]

Advertisement
Flipkart सेल में नहीं ले पाए iphone13? अब यहां बिक रहा है सस्ते में
  • September 26, 2022 10:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

iphone13: फेस्टिव सीजन के शुरू होते ही Amazon से लेकर Flipkart और बाकि वेबसाइट्स भी फेस्टिव सेल ऑफर को शुरू कर चुकी है. खरीदारों को इस पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है. Apple के iphone13 पर भीधमाकेदार ऑफर मिल रहा है.

 

Flipkart में मिल रहा है डिस्काउंट

 

आपको बता दें आपको iphone13 बेहद सस्ते में मिल रहा है. iphone13 Flipkart पर अब 50 हजार से नीचे की कीमत में मिल रहा है. ऐसे में वो लोग जो पहले iphone13 नहीं खरीद पाए थे वो अब इसे काफी सस्ते दाम में खरीद सकते हैं. iphone13 की कीमत Flipkart पर काफी घट गई है.

 

Croma पर iphone13 की इतनी है कीमत

Croma पर भी iphone13 पर काफी शानदार डिस्काउंट मिल रहा है। बात
करें इसकी कीमत की तो iphone13 को आप Croma से सिर्फ 51,999 रुपए की रकम अदा करके खरीद सकते हैं। ये डिस्काउंट Croma पर Flash Sale के तहत आपको दिया जा रहा है.

Apple की वेबसाइट पर क्या है रेट

बात करें Apple की ऑफिशियल वेबसाइट की तो iphone13 वहां पर अभी भी 64,990 रुपए की कीमत में मिल रहा है. आपको बता दें कि iphone13 की पूरे कीमत 64,990 रुपए है लेकिन Flipkart और Croma Deal में आपको iphone13 लगभग 12,991 रुपए के डिस्काउंट पर मिल रहा है. यही वजह है कि iphone13 को काफी लोग धड़ल्ले से खरीद रहे हैं.

लेकिन एक बार ज़रा पूरी खबर पढ़ लीजिये। आपको बता दें कि Exchange Offer समेत सभी कार्ड ऑफर्स को मिलाने के बाद iphone13 पर आपको कुल इतना लाभ मिलेगा। इसके लिए आपको अपना पुराना फोन एक्सचेंज करना पड़ेगा। लेकिन ध्यान रहे आपका फ़ोन का मॉडल लेटेस्ट हो और वो वर्किंग कंडीशन में हो. ऐसे में आप iphone13 पर इतने अच्छे मौके का फायदा उठा सकते हैं.

 

यह भी पढ़ें

 

 

 

Advertisement