Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Navratri Playlist : इन गानों के बिना अधूरी है आपकी नवरात्री, तुरंत नोट करें प्लेलिस्ट

Navratri Playlist : इन गानों के बिना अधूरी है आपकी नवरात्री, तुरंत नोट करें प्लेलिस्ट

नई दिल्ली : भारत में कोई भी त्योहार बिना संगीत के पूरा नहीं हो पाता है. त्योहारों के मौसम की शुरुआत हो चुकी है. जहां सबसे पहले नवरात्री के नौ दिनों ने दस्तक दी है. शारदीय नवरात्री 26 सितंबर से शुरू होकर 4 अक्टूबर तक रहने वाली है. यह त्योहार उत्तर भारत में बड़े ही […]

Advertisement
  • September 26, 2022 7:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : भारत में कोई भी त्योहार बिना संगीत के पूरा नहीं हो पाता है. त्योहारों के मौसम की शुरुआत हो चुकी है. जहां सबसे पहले नवरात्री के नौ दिनों ने दस्तक दी है. शारदीय नवरात्री 26 सितंबर से शुरू होकर 4 अक्टूबर तक रहने वाली है. यह त्योहार उत्तर भारत में बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है. खासकर गुजरात में इन नौ दिनों की धूम पूरे विश्व में प्रचलित है. जहां नवरात्री के नौ दिनों तक जश्न मनाया जाता है और डांडिया खेली जाती है. इस दौरान बॉलीवुड गाने मुख्य भूमिका निभाते हैं आपके मूड को और भी फेस्टिव बनाने के लिए.

सिनेमा से है पुराना नाता

भारतीय सिनेमा में भी नवरात्रि को खूबसूरती से दिखाया जाता है. जैसे विद्या बालन की फिल्म कहानी में दुर्गा पूजा को क्लाइमेक्स में बड़ी ही बेहतरीन और ताकतवर तरीके से दिखाया गया था. बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में हैं जिनके गाने आपको ना सिर्फ त्योहारों की याद दिलाते हैं बल्कि आपको त्योहारों में भी पहुंचा देते हैं. आज हम आपको उन्हीं गानों की लिस्ट बताने जा रहे हैं.

 

डोला रे डोला

यह गाना साल 2002 में आई फिल्म देवदास का है. जिसमें दुर्गा पूजा को काफी खूबसूरत तरीके से दिखाया गया है. इस गाने पर आप भी खुद को झूमने से नहीं रोक सकेंगे.

पल पल है भारी

साल 2004 में आई फिल्म स्वदेश का यह गाना भी आपको दुर्गा पूजा की फील दे देगा. इस गाने में नवरात्री के दौरान किस तरह से कहानी सुनाई जाती है वो दिखाया गया है. गायत्री जोशी, राजेश विवेक और शाहरुख खान की प्रस्तुति इस गाने को और भी खूबसूरत बनाती है.

शुभारंभ

साल 2013 में आई फिल्म काई पो चे का गीत शुभारंभ आपको भी गरबा करने पर मजबूर कर देगा. इसे सुनकर ही आपके पैर थिरकने लगेंगे. राजकुमार राव और श्रुति पूरी इस गाने में ख़ास डांस करते हुए नज़र आ रहे हैं.

 

धोलिड़ा

गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म से धोलिड़ा तो आपको भी याद होगा. इसमें आलिया भट्ट के शार्प मूव्स आपको डांस करने और थिरकने के लिए मजबूर कर देंगे. इस गाने में ढोल पर रिवाजी गरबा दिखाया गया है.

डांस का भूत

हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ब्रह्मास्त्र का डांस का भूत सॉन्ग आपने जरूर सुना होगा अब आप इसे अपना नवरात्रि प्लेलिस्ट में शामिल करें और नौ दिन सुने. रणबीर के क्रेजी डांस मूव्स आपका भी जोश हाई कर देंगे.

चोगाड़ा

साल 2016 में लवरात्रि के गाने चोगाड़ा ने काफी लाइमलाइट लूटी थी और आज भी त्योहारों में इस गाने को काफी शौक से बजाया जाता है. इस साल भी इस सॉन्ग को अपनी प्लेलिस्ट में जरूर शामिल करें.

 

‘एक हाथ में नहीं होगी सारी ताकत’- नई पार्टी लॉन्च करते हुए बोले गुलाम नबी आजाद

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Advertisement