Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Raju Shrivastav की प्राथना सभा में हंसते हुए नज़र आए Johny Lever, हुए ट्रोल

Raju Shrivastav की प्राथना सभा में हंसते हुए नज़र आए Johny Lever, हुए ट्रोल

नई दिल्ली : बीते बुधवार को राजू श्रीवास्तव के निधन ने पूरे देश को शोक से भर दिया है. मृत्यु से लगभग 40 दिन पहले उन्हें कार्डियक अटैक आया था जिसके बाद से वह दिल्ली के सरकारी अस्पताल एम्स में भर्ती थे और अपना इलाज करवा रहे थे. उन्होंने 40 की लड़ाई के बाद अपना […]

Advertisement
  • September 26, 2022 7:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : बीते बुधवार को राजू श्रीवास्तव के निधन ने पूरे देश को शोक से भर दिया है. मृत्यु से लगभग 40 दिन पहले उन्हें कार्डियक अटैक आया था जिसके बाद से वह दिल्ली के सरकारी अस्पताल एम्स में भर्ती थे और अपना इलाज करवा रहे थे. उन्होंने 40 की लड़ाई के बाद अपना शरीर त्याग दिया. रविवार की शाम उनके चाहने वालों के लिए मुंबई में एक प्रेयर मीट रखी गई. जहां भारत के दिग्गज कॉमेडियन जॉनी लीवर भी पहुंचे. इस दौरान जॉनी लीवर ने कुछ ऐसा कर दिया जिससे अब वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं.

यूज़र्स को रास नहीं आई जॉनी की हंसी

दरअसल, जॉनी लीवर इस प्रार्थना सभा में पहुंचे तो बाहर ही मीडिया के जमावड़े ने उन्हें घेर लिया. इस दौरान प्रार्थना सभा में आने वाले हर एक स्टार से रूककर पोज़ करने को कहा गया था. जिस बीच जॉनी रुके भी और उन्होंने पोज़ भी दिए. इस बीच पोज देते हुए उनके चेहरे पर हल्की सी स्माइल भी देखी गई. राजू श्रीवास्तव की प्रार्थना सभा में आने के बाद जॉनी लीवर की ये स्माइल लोगों को काफी अखर रही है. जहां कॉमेडियन व एक्टर का हंसना लोगों को रास नहीं आ रहा है. सोशल मीडिया पर इस हंसी को देखते ही कमेंट्स की बरसात शुरू हो गई. एक के बाद एक लोग जॉनी लीवर को ट्रोल करने लगे. सोशल मीडिया पर कई लोग उन्हें प्रार्थना सभा में हंसने पर खरी खोटी सुना रहे हैं.

कई ने किया समर्थन

वहीं कुछ लोग उनके समर्थन में भी बोलते दिखाई दे रहे हैं. जहां कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने कहा कि जॉनी काफी कन्फ्यूज्ड दिखाई दे रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि उन्हें इस बार में कुछ भी नहीं पता है. वहीं कुछ लोग उन्हें ट्रोल करते हुए कह रहे हैं, ये तस्वीर खींचवाने का सही समय था.

 

‘एक हाथ में नहीं होगी सारी ताकत’- नई पार्टी लॉन्च करते हुए बोले गुलाम नबी आजाद

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Advertisement