नई दिल्ली : मां दुर्गा को समर्पित शारदीय नवरात्रि का आरंभ हो चुका है. इस साल 26 सितंबर से लेकर 04 अक्टूबर तक शारदीय नवरात्रि रहने वाली हैं. हिंदू मान्यताओं के अनुसार नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है. आदि शक्ति नवरात्रि के दिनों में अपने भक्तों से प्रसन्न होकर […]
नई दिल्ली : मां दुर्गा को समर्पित शारदीय नवरात्रि का आरंभ हो चुका है. इस साल 26 सितंबर से लेकर 04 अक्टूबर तक शारदीय नवरात्रि रहने वाली हैं. हिंदू मान्यताओं के अनुसार नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है. आदि शक्ति नवरात्रि के दिनों में अपने भक्तों से प्रसन्न होकर उनकी मनोकामना पूरी करती है और उनपर अपनी कृपा बरसाती है. यह शारदीय नवरात्रि पांच राशि के जातकों के लिए ख़ास होने जा रही है. आइए जानते हैं कौन है वो पांच राशि के जातक.
यह नवरात्रि वृषभ राशि के जातकों के लिए शुभ हैं क्योंकि इस बार आपकी राशि में धन लाभ का योग है. थोड़ा तनाव जरूर होगा लेकिन काम की स्थिति सुधार भी होगा. आप पर इन दिनों में मां दुर्गा का आशीर्वाद बना रहेगा और आपके करियर की समस्या दूर होंगी. नए अवसर भी प्राप्त होंगे. आप गृह कलेश से भी बचे रहेंगे.
यह शारदीय नवरात्रि कन्या राशि के जातकों के लिए भी बेहद अहम और ख़ास है. नौ दिनों में आपके रुके या अटके काम पूरे होंगे. खर्चों को कंट्रोल करते हुए आप धन की स्थिति भी सही कर लेंगे. संपत्ति लाभ के साथ-साथ मान-सम्मान और पद-प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी. रोग, दुर्घटनाएं सभी दूर रहेंगे.
यह शारदीय नवरात्रि आपके करियर के लिए काफी अच्छा साबित हो रहा है. नौकरी, कारोबार में आपको लाभ मिलेगा. परिवार के सहयोग से संपत्ति के कार्यों में व्यस्त रहेंगे जिसमें भी धन लाभ के संयोग हैं. इसके अलावा प्रेम संबंध और दांपत्य जीवन भी खुशियों से भरा रहेगा.
शारदीय नवरात्रि की शुरुआत से ही मकर राशि वालों के लिए अच्छा संयोग बन रहा है. करियर और पारिवारिक जीवन में समस्याएं दूर होंगी और आर्थिक स्थिति बेहतर बनेगी. इसके अलावा नौ दिनों में आपका बैंक-बैलेंस बढ़ेगा. रिश्ता पक्का होने का भी अच्छा संयोग है.
शारदीय नवरात्रि में आपकी पारिवारिक स्थिति अच्छी रहेगी साथ ही आपको तनाव से भी छुटकारा मिलेगा. एजुकेशन, जॉब और बिजनेस में भले ही आप थोड़ा व्यस्त रहेंगे लेकिन अंत में अच्छा परिणाम ही मिलेगा. धन और संपत्ति की ओर से भी कुंभ राशि वालों को लाभ मिल सकता है.
‘एक हाथ में नहीं होगी सारी ताकत’- नई पार्टी लॉन्च करते हुए बोले गुलाम नबी आजाद
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका