Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • ढोल-नगाड़ों के साथ हुआ भैंस की पड़िया का मुंडन! दूर-दूर से आए नाते-रिश्तेदार

ढोल-नगाड़ों के साथ हुआ भैंस की पड़िया का मुंडन! दूर-दूर से आए नाते-रिश्तेदार

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है, दरअसल उत्तर प्रदेश के हरदोई में नवरात्रि के मौके पर पड़िया का मुंडन करवाया गया. नवरात्र के पहले दिन तो भक्तों ने माता की पूजा की, वहीं दोपहर के समय शुभ मुहूर्त में गांव के ही एक युवक ने मन्नत पूरी हो जाने […]

Advertisement
ढोल-नगाड़ों के साथ हुआ भैंस की पड़िया का मुंडन! दूर-दूर से आए नाते-रिश्तेदार
  • September 26, 2022 6:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है, दरअसल उत्तर प्रदेश के हरदोई में नवरात्रि के मौके पर पड़िया का मुंडन करवाया गया. नवरात्र के पहले दिन तो भक्तों ने माता की पूजा की, वहीं दोपहर के समय शुभ मुहूर्त में गांव के ही एक युवक ने मन्नत पूरी हो जाने पर अपनी भैंस की पड़िया का मुंडन करवाया है, मुंडन भी साधारण तरीके से नहीं, बल्कि ढोल-नगाड़ों और गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से मुंडन करवाया.

इसलिए करवाया मुंडन

सुन्नी गांव निवासी प्रमोद ने बताया कि उनके पास अभी एक भैंस और दो पड़िया है, वो बहुत समय से भैंस पालन का काम करता आ रहा है, तीन साल पहले ऐसी स्थिति थी कि भैंस की पड़िया हर बार जन्म के साथ ही मर जाती थी. तीन साल पहले उन्होंने देवी मंदिर में मन्नत मानी थी कि अगर उनकी पड़िया जीवित रही तो तीन साल बाद वह अपनी पड़िया का मुंडन देवी मंदिर परिसर मे करवाएंगे.
प्रमोद के मुताबिक देवी मां ने उसकी मन्नत सुन ली और उनकी पड़िया जीवित रही. और इसी के चलते उसने अपनी पड़िया का इतने धूम-धाम से मुंडन करवाया है. इसमें नाते रिश्तेदार के अलावा मित्र, हितेषी और नजदीकी भी बुलाए इस तरह का आयोजन गांव में पहली बार हुआ है, गांव के काफी लोग इस तरह के नजारे को देखकर हैरान थे.

गौरतलब है, ये अब तक कि पहली ऐसी घटना है जहाँ पड़िया का मुंडन करवाया गया हो, वो भी गाजे-बाजे और इतने धूम-धाम के साथ. इस समय सोशल मीडिया पर भी पड़िया का मुंडन ही छाया हुआ है, कुछ लोग इसे अच्छा कदम बता रहे हैं तो कुछ इनपर हंस रहे हैं.

 

Advertisement