Advertisement

10. 45 लाख में Grand Vitara हुई लॉन्च, ये रही सभी वेरिएंट्स की कीमतें

Grand Vitara: मारुति सुजुकी ने फेस्टिव सीजन के पहले दिन ही खरीदारों को बड़ा तोहफा दे दिया है. आज 10.45 लाख रुपए की कीमत में मारुती की Grand Vitara लॉन्च हो गई है. आपको बता दें, ये कीमत एक्स-शोरूम है.   • जितनी उम्मीद थी उतनी ही है कीमत • इस एसयूवी की बिक्री भी […]

Advertisement
10. 45 लाख में Grand Vitara हुई लॉन्च, ये रही सभी वेरिएंट्स की कीमतें
  • September 26, 2022 6:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Grand Vitara: मारुति सुजुकी ने फेस्टिव सीजन के पहले दिन ही खरीदारों को बड़ा तोहफा दे दिया है. आज 10.45 लाख रुपए की कीमत में मारुती की Grand Vitara लॉन्च हो गई है. आपको बता दें, ये कीमत एक्स-शोरूम है.

 

• जितनी उम्मीद थी उतनी ही है कीमत
• इस एसयूवी की बिक्री भी शुरू हुई
• लॉन्च से पहले 55000 की प्री-बुकिंग

 

Maruti Suzuki Grand Vitara Price

शानदार लुक और फीचर लोडेड इस ग्रैंड विटारा की शुरुआती कीमत ₹10.45 लाख से शुरू होकर ₹19.65 लाख तक जाती है. ट्रिम लेवल की बात करें तो ग्रैंड विटारा एसयूवी कई सारे वैरिएंट्स में मौजूद हैं:

 

• Sigma
• Delta
• Zeta
• Zeta+
• Alpha
• Alpha+

 

इनकी कीमतों के बारे में हम आपको आगे बताने वाले हैं. आइये Grand Vitara के सभी वैरिएंट्स की कीमतों की लिस्ट पर नजर डाल लेते हैं.

➨ Grand Vitara मैनुअल ट्रांसमिशन की कीमतें

 

• Sigma वेरिएंट
कीमत 10.45 लाख रुपये

• Delta वेरिएंट
कीमत 11.90 लाख रुपये

• Zeta वेरिएंट
कीमत 13.89 लाख रुपये

• Alpha वेरिएंट
कीमत 15.39 लाख रुपये

• Alpha+ वेरिएंट
कीमत 15.55 लाख

 

➨ Grand Vitara ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की कीमतें

 

• Delta वेरिएंट
कीमत 13.40 लाख रुपये

• Zeta वेरिएंट
कीमत 15.39 लाख रुपये

• Alpha वेरिएंट
कीमत 16.89 लाख रुपये

• Alpha डुअल टोन वेरिएंट
कीमत 19.87 लाख रुपये

 

➨ मारुती सुजुकी ग्रैंड विटारा

आपको बता दें, मारुती सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी है और इसकी कार ग्रैंड विटारा को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. ग्रैंड विटारा के ऑफिशियल लॉन्च से पहले 55,000 से ज्यादा गाड़ियां प्री-बुक हुई थी और अब आखिरकार न्यू मारुती सुजुकी ग्रैंड विटारा लॉन्च हो गई है और इसकी कीमतों का ऐलान भी हो गया है.

वहीं आपको बता दें कि विटारा की 55,000 प्री-बुकिंग्स में से तकरीबन 22,000 गाड़ियों की बुकिंग्स स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट में हुई है. ऐसे में खरीदारों के बीच इसको लेकर दिलचस्पी काफी साफ़ है. इसके अलावा ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा एक फ्लैगशिप एसयूवी साबित होगी।

 

यह भी पढ़ें

 

Advertisement