Advertisement

DID सुपर मॉम्स सीजन 3: प्राइज मनी में मिले लाखों रुपए, जीत गई वर्षा

मुंबई: DID सुपर मॉम्स सीजन 3 का विनर जानने के लिए दर्शक उत्सुक हैं। बीतें दिन 25 सितंबर को शो का फिनाले था, जिसमें वर्षा बुमरा ने शो की ट्रॉफी जीत ली है। वर्षा को चमचमाती ट्रॉफी के साथ 5 लाख रुपए की प्राइज मनी मिली है। वहीं स्पॉन्सर्स की तरफ से भी उन्हें 2.5 […]

Advertisement
DID सुपर मॉम्स सीजन 3: प्राइज मनी में मिले लाखों रुपए, जीत गई वर्षा
  • September 26, 2022 5:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: DID सुपर मॉम्स सीजन 3 का विनर जानने के लिए दर्शक उत्सुक हैं। बीतें दिन 25 सितंबर को शो का फिनाले था, जिसमें वर्षा बुमरा ने शो की ट्रॉफी जीत ली है। वर्षा को चमचमाती ट्रॉफी के साथ 5 लाख रुपए की प्राइज मनी मिली है। वहीं स्पॉन्सर्स की तरफ से भी उन्हें 2.5 लाख का चेक मिला। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि इस प्राइज मनी से वो अपने बेटे को अच्छी जिंदगी देना चाहेंगी।

मजदूरी करती थी डांसर

DID सुपर मॉम्स सीजन 3 की विनर वर्षा भले ही आज ट्रॉफी जीत हर घर मशहूर हो गई है। इससे पहले वर्षा अपने पति के साथ कंस्ट्रक्शन साइट्स पर दिहाड़ी मजदूरी किया करती थीं। अपनी जीत के बारे में बात करते हुए वर्षा उत्सुक नजर आती हैं। वो कहती हैं – ‘मैं बेहद खुश हूं। मैंने जिंदगी में ऐसा नहीं सोचा था कि मैं कभी इतना आगे जा पाउंगी। मुझे नहीं पता था कि मैं कभी कुछ हासिल कर सकती हूं। मेरी जीत से मेरे पति और बेटा दोनों ही बेहद खुश हैं। वो इतना खुश हुआ था कि मेरी जीत के बाद वो स्टेज पर डांस करने लगा था।

वर्षा ने आगे कहा, ‘उसने मुझसे कहा था कि मां आप ये शो जरूर जीतोगी और वही हुआ। हमारे लिए ये सबकुछ नया है, जो प्यार और खुशी हमें यहां मिली, वो मुझे जीवन में कभी नहीं मिली थी।’

रश्मिका-गोविंदा का डांस

आपको बता दें फाइनल एपिसोड में रेमो डिसूजा, भाग्यश्री शिवदसानी और उर्मिला मातोंडकर के साथ स्पेशल गेस्ट रश्मिका मंदाना, नीना गुप्ता और गोविंदा नजर आए थे। अभिनेत्री डांस रियलिटी शो डीआईडी ​​सुपर मॉम्स के सेट पर नजर आई थी। जहां वो गोविंदा के साथ अपने ट्रेंडिंग गाने सामी सामी पर थिरकती दिखी थी। दोनों स्टार्स ने अपनी परफॉर्मेंस से स्टेज पर खूब धमाल भी मचाया था। अब इनका ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

 

‘एक हाथ में नहीं होगी सारी ताकत’- नई पार्टी लॉन्च करते हुए बोले गुलाम नबी आजाद

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Advertisement