स्वरा भास्कर की अगली फिल्म के लिए बेताब है सोनम कपूर
स्वरा भास्कर की अगली फिल्म के लिए बेताब है सोनम कपूर
मुंबई. एक्ट्रेस सोनम कपूर का कहना है कि वह फिल्म ‘रांझणा’ की सह-कलाकार स्वरा भास्कर की आने वाली फिल्म ‘एक्स : पास्ट इज प्रेजेंट’ देखने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं कर सकतीं. फिल्म ‘एक्स : पास्ट इज प्रेजेंट’ महिला-पुरुष के रिश्तों पर आधारित है. फिल्म में शिव तिवारी, अनु मेनन, हेमंत गाबा, नलन कुमारासामी, […]
October 24, 2015 3:29 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. एक्ट्रेस सोनम कपूर का कहना है कि वह फिल्म ‘रांझणा’ की सह-कलाकार स्वरा भास्कर की आने वाली फिल्म ‘एक्स : पास्ट इज प्रेजेंट’ देखने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं कर सकतीं. फिल्म ‘एक्स : पास्ट इज प्रेजेंट’ महिला-पुरुष के रिश्तों पर आधारित है.
फिल्म में शिव तिवारी, अनु मेनन, हेमंत गाबा, नलन कुमारासामी, प्रतिम डी. गुप्ता, राजा सेन, राजश्री ओझा, संदीप मोहन, सुधीश कामथ और सुपर्ण वर्मा सहित 11 निर्देशक शामिल हैं.
फिल्म का ट्रेलकर बुधवार को जारी हुआ. वहीं सोनम ने शुक्रवार को ट्विटर पर फिल्म को लेकर अपना उत्साह जारी किया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘ये बहुत दिलचस्प है, मेरे दो करीबी और बहुत ही ब्रिलियंट दोस्त इसका हिस्सा हैं- राजा सेन और स्वरा भास्कर. फिल्म देखने के लिए मरी जा रही हूं.’
‘एक्स : पास्ट इज प्रेजेंट’ एक फिल्म निर्देशक के विभिन्न रिश्तों पर आधारित है, इसमें एक्टर रजत कपूर लीडिंग रोल में हैं. निर्देशक की प्रेमिकाओं का किरदार हुमा कुरैशी, स्वरा भास्कर, राधिका आप्टे, नेहा महाजन, पिया वाजपेयी और कई एक्ट्रेस निभा रही हैं.