Advertisement

Auto: दीवाली में घर लाना चाहते हैं 7 सीटर तो ये रहे 6 शानदार ऑप्शन, देखिये

Auto: इस फेस्टिव सीजन या दिवाली में अगर आप अपने घर कुछ बड़ा और यादगार लाना चाहते हैं तो आप अपनी फैमिली के लिए बड़ी गाड़ी ले सकते हैं. ये गाड़ी 7 सीटर हो सकती है. आइये आपको बताते हैं कि आप कौन सी 7 सीटर गाड़ियों को ऑप्शन में रख सकते हैं. ये रही […]

Advertisement
Auto: दीवाली में घर लाना चाहते हैं 7 सीटर तो ये रहे 6 शानदार ऑप्शन, देखिये
  • September 25, 2022 5:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Auto: इस फेस्टिव सीजन या दिवाली में अगर आप अपने घर कुछ बड़ा और यादगार लाना चाहते हैं तो आप अपनी फैमिली के लिए बड़ी गाड़ी ले सकते हैं. ये गाड़ी 7 सीटर हो सकती है. आइये आपको बताते हैं कि आप कौन सी 7 सीटर गाड़ियों को ऑप्शन में रख सकते हैं. ये रही लिस्ट:

 

• मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga)

• मारुति एक्सएल6 (Maruti Suzuki Xl6)

• किआ कारेन्स (Kia Carens)

• महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन (Mahindra Scorpio-N)

• स्कॉर्पियो क्लासिक (Mahindra Scorpio Classic)

• एमजी ग्लॉस्टर (MG Gloster)

➔ जैसा कि हमने आपको बताया कि फेस्टिव सीजन में गाड़ियों की बंपर सेल होती है और इनमें से ज्यादातर लोग 7 सीटर गाड़ियों को खरीदना पसंद करते हैं. आप भी ऐसे में अपनी फैमिली के लिए 6 या 7 सीटर एसयूवी या एमपीवी खरीदने का मन बना सकते हैं.आइये आपको इन बड़ी फैमिली कारों की कीमतों के बारे में बताते हैं।

➔ Ertiga से लेकर Carnes तक

 

• मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga)

 

देश की पसंदीदा 7 सीटर गाड़ियों में से मारुति सुजुकी अर्टिगा एक है. अर्टिगा की कीमत ₹8.41लाख से लेकर ₹12.79 लाख तक है। ये पेट्रोल के साथ CNG ऑप्शन में भी आती है और इसकी माइलेज काफी शानदार है.

 

• मारुति एक्सएल6 (Maruti Suzuki Xl6)

आप मारुति सुजुकी की प्रीमियम एक्सएल6 एसयूवी भी खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत ₹11.29 लाख से शुरू होकर ₹14.55 लाख तक जाती है। आपको बता दें कि मारुति सुजुकी एक्सएल6 लुक के मामले में काफी जबरस्त है और फीचर्स के मामले में बेहद प्रीमियम कार है।

 

• किआ कारेन्स (Kia Carens)

इस साल किआ मोटर्स ने 7 सीटर एमपीवी Kia Carens को लॉन्च किया था, जिसकी कीमत ₹9.60 लाख से शुरू होकर ₹17.70 लाख तक जाती है। देश में किआ कारेन्स की काफी अच्छी सेलिंग होती है। बता दें कि ये सभी कीमतें एक्स शोरूम बताई गई हैं।

 

• महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन (Mahindra Scorpio-N)

महिंद्रा ने इस साल अपनी सबसे बड़ी और पॉपुलर एसयूवी को नए वेरिएंट में पेश किया था. ये एसयूवी और कोई नहीं बल्कि हम महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन की बात कर रहे हैं. महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन की कीमत ₹11.99 लाख से शुरू होकर 23.90 लाख तक जाती है।

 

• स्कॉर्पियो क्लासिक (Mahindra Scorpio Classic)

इसके साथ ही स्कॉर्पियो क्लासिक भी लोगों के बीच उतनी ही छाई हुई है।आपको बता दें हाल ही में महिंद्रा ने अपनी पुरानी स्कॉर्पियो को स्कॉर्पियो क्लासिक के तौर पर पेश की थी. ये गाड़ी 7 और 9 सीटर ऑप्शन में है जिसकी कीमत ₹11.99 लाख से शुरू होकर ₹15.49 लाख तक जाती है।

 

• एमजी ग्लॉस्टर (MG Gloster)

6 या 7 सीटर गाड़ी को पसंद करने वालों के लिए हाल ही में आई एमजी ग्लॉस्टर भी काफी शानदार ऑप्शन साबित हो सकता है जिसकी कीमत ₹32 लाख से शुरू होकर ₹40.78 लाख तक जाती है। ये सभी कीमतें एक्स शोरूम हैं।

 

यह भी पढ़ें

 

 

Advertisement