Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IND vs AUS: नागपुर में ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत फाइनल मुकाबला आज, बारिश और टॉस निभा सकते हैं महत्वपूर्ण भूमिका

IND vs AUS: नागपुर में ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत फाइनल मुकाबला आज, बारिश और टॉस निभा सकते हैं महत्वपूर्ण भूमिका

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज खेला जाएगा। ये मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। जैसे पिछले मैच में बारिश ने खेल को छोटा कर दिया था वैसे ही इस बार भी ये मैच पर असर डाल […]

Advertisement
ind vs aus
  • September 25, 2022 2:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज खेला जाएगा। ये मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। जैसे पिछले मैच में बारिश ने खेल को छोटा कर दिया था वैसे ही इस बार भी ये मैच पर असर डाल सकती है और वहीं टॉस भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

बारिश की है संभावना

हैदराबाद में मैच के दौरान औसत तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस क आसपास रहने की उम्मीद है। वहीं आर्द्रता का भी 80 प्रतिशत तक होने का अनुमान है, मुकाबले में ओस महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। बता दें कि हैदराबाद में आज शाम 5 बजे बारिश होने की संभावना है। इस मैच में टॉस की महत्वपूर्ण भूमिका रहने वाली है, बरसात की संभावना को देखते हुए दोनो टीमों के कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे। बता दें कि नागपुर में हुए दूसरे टी-20 में बारिश के चलते मात्र 8-8 ओवर का ही मैच हो सका था, जिसमें लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी।

2019 में हुआ था पिछला मैच

टी-20 श्रृंखला का फाइनल मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐतिहासिक तौर पर यहां की पिच बल्लेबाजी के लिहाज से अच्छी होती है। बता दें कि यहां पर अब तक कुल 6 टेस्ट, 6 वनडे और एक टी-20 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस पिच पर आखिरी मुकाबला भारत ने साल 2019 में खेला था, यह एक टी-20 इंटरनेशनल मैच था जिसमें भारत के तरफ से टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने नाबाद 94 रनों की पारी खेली थी। इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करते हुए कम से कम 180 का स्कोर बनाना फायदेमंद साबित होगा।

दोनो की संभावित प्लेइंग-11

भारत

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक(विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल/ रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह/उमेश यादव।

ऑस्ट्रेलिया

आरोन फिंच, कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, जोस हेजलवुड, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर) ,एडम जांपा, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस, नाथन एलिस।

IND vs AUS: सीरीज के निर्णायक मुकाबले में बड़ा बदलाव करेंगे रोहित, ये खिलाड़ी होगा टीम से बाहर

Jhulan Goswami: झूलन गोस्वामी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, अंग्रेजों ने सम्मान में दिया ‘गार्ड ऑफ ऑनर’

Advertisement