Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • PayCM Poster पर एक्टर ने कांग्रेस को घेरा! कहा-बिना इज़ाज़त लगाई तस्वीर

PayCM Poster पर एक्टर ने कांग्रेस को घेरा! कहा-बिना इज़ाज़त लगाई तस्वीर

बेंगलुरु : दक्षिणी राज्य कर्नाटक के अभिनेता अखिल अय्यर ने कांग्रेस के कैंपेन ‘PayCM’ के पोस्टरों पर बिना इज़ाज़त उनकी तस्वीर लगाने का आरोप लगाया है. उन्होंने मामले में कांग्रेस के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी भी दी है. एक्टर ने लगाए कांग्रेस पार्टी पर आरोप दरअसल कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में सीएम बसवराज बोम्मई […]

Advertisement
PayCM Poster पर एक्टर ने कांग्रेस को घेरा! कहा-बिना इज़ाज़त लगाई तस्वीर
  • September 23, 2022 9:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बेंगलुरु : दक्षिणी राज्य कर्नाटक के अभिनेता अखिल अय्यर ने कांग्रेस के कैंपेन ‘PayCM’ के पोस्टरों पर बिना इज़ाज़त उनकी तस्वीर लगाने का आरोप लगाया है. उन्होंने मामले में कांग्रेस के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी भी दी है.

एक्टर ने लगाए कांग्रेस पार्टी पर आरोप

दरअसल कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में सीएम बसवराज बोम्मई की तस्वीर के साथ ‘PayCM पोस्टर’ लगाए गए थे. पोस्टर के जरिए कांग्रेस ने भाजपा पर भ्रष्ट होने का आरोप लगाया था. इतना ही नहीं इस पोस्टर में ‘40% सरकार’ भी लिखा हुआ था. बता दें, कांग्रेस पार्टी का आरोप है कि मौजूदा भाजपा शासन में 40 प्रतिशत कमीशन दर से सरकारी काम होता है या करवाया जाता है.

पोस्टर में सरकार पर तंज करते हुए युवा की तस्वीर लगाई गई थी. ये तस्वीर और किसी की नहीं बल्कि कर्नाटक के एक्टर अखिल अय्यर की थी. पोस्टर पर लिखा था, ‘40% सरकार की लोलुपता ने करियर के 54,000 से अधिक युवाओं को लूट लिया है.’ इसके आधार पर युवाओं से इस अभियान के लिए साइन-अप करने को कहा गया था.

राहुल गाँधी को किया टैग

पोस्टर पर अपनी तस्वीर छपने के बाद कर्नाटक के एक्टर का कहना है कि उसकी तस्वीर को उससे बिना पूछे लगाया गया है. उन्होंने इस मामले में एक ट्वीट कर नाराज़गी जताई है. वह लिखते हैं, हैरान हूं की मेरी सहमति के बिना मेरे चेहरे का अवैध इस्तेमाल किया जा रहा है. वह आगे कहते हैं मैं इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूँगा. अपने इस ट्वीट में उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सिद्धारमैया को टैग करते हुए इस मामले को अपने संज्ञान में लेने की बात कही है.

क्यों लगाए गए पोस्टर्स?

बता दें, 21 सितंबर को कांग्रेस द्वारा कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के खिलाफ ‘PayCM’ कैंपेन चलाया गया था. जहां राजधानी बेंगलुरु में सीएम बोम्मई के भी कई पोस्टर्स लगाए गए थे. इन पोस्टर्स पर सीएम का चेहरा भी छपा था जिसपर QR कोड लगाया गया था. कैंपेन को चलाने वाली कांग्रेस का भाजपा पर आरोप है कि कर्नाटक में सरकार द्वारा वित्त पोषित बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए निविदा राशि का 40 फीसदी रिश्वत के रूप में लिया।

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement