Advertisement

Hyundai Verna जल्द होगी लॉन्च, देखिये इसकी खासियत और दाम

Hyundai Verna : Hyundai Motors बहुत जल्द ही अपनी मिडसाइज प्रीमियम Sedan Verna को अपडेट करके पेश करने की तैयारी में है. इस गाड़ी के मुकाबले की बात करें तो ये अपने सेगमेंट की इन गाड़ियों के साथ होने वाला है:   Honda City Skoda Slavia Maruti Ciaz Volkswagen Vento   हुंडई मोटर्स ने साल […]

Advertisement
Hyundai Verna जल्द होगी लॉन्च, देखिये इसकी खासियत और दाम
  • September 23, 2022 9:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Hyundai Verna : Hyundai Motors बहुत जल्द ही अपनी मिडसाइज प्रीमियम Sedan Verna को अपडेट करके पेश करने की तैयारी में है. इस गाड़ी के मुकाबले की बात करें तो ये अपने सेगमेंट की इन गाड़ियों के साथ होने वाला है:

 

Honda City
Skoda Slavia
Maruti Ciaz
Volkswagen Vento

 

हुंडई मोटर्स ने साल 2022 में अपनी कई सारी नई गाड़ियों को नेक्स्ट जेनरेशन के साथ पेश किया जिनमें से Venue और Tusso काफी पॉपुलर है. अब उम्मीद लगाई जा रही है की जल्द ही Hyundai Verna का भी नेक्स्ट जेन मॉडल आने वाला है.

 

हुंडई वरना के अपडेटेड वेरिएंट का लुक एंड स्टाइल काफी शानदार होने वाला है. ये गाड़ी फीचर लोडेड कार होगी। आपको बता दें कि नेक्स्ट जेन हुंडई वरना की टेस्टिंग शुरू कर दी गई है. इतना ही नहीं इसमें आपको ज्यादा स्पेस भी दिए जाने की उम्मीद है.

 

इनख़बर के इस ब्लॉग में हम आपको न्यू जेन हुंडई वरना के बारे में बताएँगे और इसका लुक कैसा होगा व इसमें आपको क्या-क्या खासियत देखने को मिलेंगी?

 

Hyundai Verna इंजन

1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड
पेट्रोल इंजन ,
1.5 लीटर CRDi
डीजल इंजन
1.0 लीटर GDI
टर्बो पेट्रोल इंजन

Hyundai Verna फीचर्स

138 bhp तक की पावर
172 न्यूटन मीटर टॉर्क
बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम,
वेंटिलेटेड सीट्स
वायरलेस चार्जिंग
मल्टीपल एयरबैग्स
अडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम
सेफ्टी फीचर्स
बेहतर फ्रंट ग्रिल
नए डिजाइन हेडलैंड
टेललैंप,
नया बंपर
सिल्वर कलर डायमंड कट
अलॉय व्हील्ज

लुक एंड स्टाइल में होगी सबसे अलग

 

न्यू जेन हुंडई वरना की लीक हुई तस्वीरों के मुताबिक इस आने वाली मिडसाइज सेडान में आपको कई खास तरह की एक्सटीरियर खूबियां मिल सकती है. ये कार दिखने में काफी स्पोर्टी होगी। बहरहाल, आने वाले समय में हुंडई वरना की सभी डिटेल्स का खुलासा किया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें

 

Advertisement