IND vs AUS: नई दिल्ली। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 सितंबर यानि आज नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम के लिए ये मैच काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाला है, क्योंकि वो सीरीज में पहले से ही 1-0 से पीछे है। इस मैच […]
नई दिल्ली। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 सितंबर यानि आज नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम के लिए ये मैच काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाला है, क्योंकि वो सीरीज में पहले से ही 1-0 से पीछे है। इस मैच में अगर टीम इंडिया हारती है तो वो ये सीरीज भी गवां देगी। वहीं दूसरी तरफ आस्ट्रेलियाई टीम इस मैच को जीत सीरीज में अजेय बढ़त बनाना चाहेगी।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के सभी खिलाड़ी इस वक्त फॉर्म में चल रहे हैं। टीम पहले मुकाबले में शानदार जीत भी दर्ज कर चुकी है, इसीलिए मेहमान टीम की दूसरे मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव की संभावना नहीं है। दूसरी तरफ मेजबान भारतीय टीम के गेंदबाजी आक्रमण में बदलाव देखने को मिल सकता है।
भारतीय टीम को अगर दूसरे टी-20 मैच में जीत हासिल करनी हैं तो उसे मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरना होगा। माना जा रहा है कि इस मैच में कप्तान रोहित एक बदवाल के साथ मैदान पर उतर सकते हैं। टीम इंडिया में बदलाव गेंदबाजी में होगा। उमेश यादव के जगह पर जसप्रीत बुमराह को भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है।
भारत-रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया- आरोन फिंच (कप्तान), जोस इंगलिस, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, एडम जम्पा, पैट कमिंस, जोस हेजलवुड, नॉथन एलिस।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव