तिरूवनंतपुरम: केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई का पीएफआई (PFI) कड़ा विरोध कर रही है। जांच का विरोध करने के लिए पीएफआई ने आज केरल में आवागमन बंद कर रही है। यह केरल बंद सुबह से शाम तक रहेगा। हड़ताल शुरू होने के बाद से ही विधि-व्यवस्था बिगड़ने की खबर सामने आ रही है। वहीं कोच्चि में […]
तिरूवनंतपुरम: केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई का पीएफआई (PFI) कड़ा विरोध कर रही है। जांच का विरोध करने के लिए पीएफआई ने आज केरल में आवागमन बंद कर रही है। यह केरल बंद सुबह से शाम तक रहेगा। हड़ताल शुरू होने के बाद से ही विधि-व्यवस्था बिगड़ने की खबर सामने आ रही है। वहीं कोच्चि में सरकारी बसों में तोड़फोड़ की गई है। साथ ही तिरुवनंतपुर में भी तोड़फोड़ की सूचनाएं मिल रही है।
एनआईए(NIA) की अगुवाई में पीएफआई कार्यालयों, उसके नेताओं के घरों और अन्य परिसर में छापेमारी की गई। यह छापेमारी देश में आतंकवादी गतिविधियों का कथित रूप से वित्तपोषण करने से जुड़ा है।
PFI ने केन्द्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि केन्द्र में फासीवादी सरकार है। जो दूसरी विचारधारा को समाप्त करने पर तुली है। वहीं पीएफआई के राज्य महासचिव अब्दुल सथार ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नियंत्रण वाली यह फासीवादी सरकार केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करके हमारी आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है। इस जांच के विरोध में राज्य में 23 सितंबर को हड़ताल का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हड़ताल का आयोजन सुबह 6 बजे से शुरू होगा, जो शाम को 6 बजे तक चलेगा।
बीते गुरुवार के दिन एनआईए और अन्य खुफिया एजेंसियों के देशभर में मौजूद फीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी की गई। जिसके विरोध में पीएफआई कार्यकर्ताओं ने मार्च निकाला। मार्च के दौरान केंद्र व उसकी जांच एजेंसियों के खिलाफ नारे लगाए।अब तक तिरुवनंतपुरम, कोट्टयम, एर्णाकुलम, कोल्लम और त्रिशूर जिलों में विरोध प्रदर्शन हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार पीएफआई के राज्य और जिला समिति कार्यालय एवं उसके पदाधिकारियों के आवास पर छापे मारे गए।
Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर में आफत बनी बारिश, नोएडा सहित इन जगहों पर स्कूल बंद
Hijab Row: चार दशक पहले बिल्कुल अलग था ईरान, अब सरकार और महिलाएं आमने-सामने