Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Congress President : कांग्रेस अध्यक्ष के सवाल पर बोले rahul gandhi- मैं अपने फैसले पर तठस्थ

Congress President : कांग्रेस अध्यक्ष के सवाल पर बोले rahul gandhi- मैं अपने फैसले पर तठस्थ

नई दिल्ली. इस समय कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव सुर्ख़ियों में हैं, मौजूदा स्थिति को देखें तो अशोक गहलोत अध्यक्ष बन सकते हैं. वहीं, शशि थरूर और दिग्विजय सिंह भी गहलोत को टक्कर दे सकते हैं. हालांकि अशोक गहलोत ने कहा था कि वो पर्चा भरने से पहले राहुल गाँधी को एक बार समझाएंगे, लेकिन राहुल […]

Advertisement
Rahul Gandhi
  • September 22, 2022 3:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. इस समय कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव सुर्ख़ियों में हैं, मौजूदा स्थिति को देखें तो अशोक गहलोत अध्यक्ष बन सकते हैं. वहीं, शशि थरूर और दिग्विजय सिंह भी गहलोत को टक्कर दे सकते हैं. हालांकि अशोक गहलोत ने कहा था कि वो पर्चा भरने से पहले राहुल गाँधी को एक बार समझाएंगे, लेकिन राहुल गाँधी अपने फैसले से ज़रा भी टस से मस होते नज़र नहीं आ रहे हैं. इसी कड़ी में राहुल गाँधी ने अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर कह दिया है कि वो अपने फैसले पर कायम रहेंगे.

कोई गैर गाँधी अध्यक्ष बने- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने एक बार फिर साफ कर दिया कि वे कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ने वाले हैं. इस संबंध में राहुल गांधी ने केरल में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वे अपने रुख पर कायम हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में मिली हार की जिम्मेदारी खुद के कंधों पर लेते हुए राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद उन्होंने कहा था कि कांग्रेस का अध्यक्ष कोई गैर गांधी बनना चाहिए. हालांकि, राहुल को दोबारा से कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने की आवाज पार्टी से लगातार उठती रही है लेकिन राहुल ने एक बार फिर अध्यक्ष पद के लिए मना कर दिया है. उन्हें पिछले तीन साल में कई बार मनाने की कोशिशें की गई हैं.
हाल ही में जब कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव का ऐलान किया गया था तब से ही राहुल गाँधी को मनाने की कोशिश की गई थी, राहुल को मनाने की कवायद में 10 राज्यों में कांग्रेस इकाइयों ने राहुल गांधी के समर्थन में प्रस्ताव भी पास किया था. इसके बावजूद राहुल गांधी ने अध्यक्ष बनने से मना कर दिया है. उन्होंने कहा है कि वो अपने फैसले पर कायम हैं.

अध्यक्ष पद एक वैचारिक पद

राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद के सवाल पर कहा कि मैंने पिछली बार ही साफ़ कर दिया था कि मैं अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ने वाला और अब भी मैं अपने पुराने रुख पर कायम हूँ. इसी कड़ी में राहुल गाँधी से पूछा गया कि वो कांग्रेस अध्यक्ष को क्या सलाह देना चाहेंगे, इस पर राहुल गांधी ने कहा, कांग्रेस अध्यक्ष पद एक ऐतिहासिक पद है. आप इस ऐतिहासिक पद पर जा रहे हैं और यह पद भारत के एक विशेष दृष्टिकोण को परिभाषित करता है. कांग्रेस अध्यक्ष एक वैचारिक पद है इसलिए इसकी गरिमा का ध्यान रखना चाहिए. आप (कांग्रेस अध्यक्ष) विचारों के एक समूह का प्रतिनिधित्व करते हैं, ऐसे में मेरा मानना है कि जो कोई भी कांग्रेस अध्यक्ष बने, वह कांग्रेस की इस विश्वास प्रणाली और विचारधारा का प्रतिनिधित्व करे.

 

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में क्यों बरपा हंगामा, जानिए दूसरे केंद्रीय विश्वविद्यालयों की तुलना में कितनी है फीस

Advertisement