Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Raju Srivastava: पंचतत्व में विलीन हुए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव, दिल्ली में हुआ अंतिम संस्कार

Raju Srivastava: पंचतत्व में विलीन हुए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव, दिल्ली में हुआ अंतिम संस्कार

Raju Srivastava: नई दिल्ली। कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव आज पंचतत्व में विलीन हो गए। दिल्ली के निगमबोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान उनकी पत्नी, बेटा और बेटी वहां मौजूद रहे। बता दें कि 42 दिनों तक अस्पताल में जिंदगी से जंग लड़ने के बाद बुधवार को उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली […]

Advertisement
Raju Srivastava: पंचतत्व में विलीन हुए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव, दिल्ली में हुआ अंतिम संस्कार
  • September 22, 2022 12:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Raju Srivastava:

नई दिल्ली। कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव आज पंचतत्व में विलीन हो गए। दिल्ली के निगमबोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान उनकी पत्नी, बेटा और बेटी वहां मौजूद रहे। बता दें कि 42 दिनों तक अस्पताल में जिंदगी से जंग लड़ने के बाद बुधवार को उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली थी।

42 दिनों से वेंटिलेटर पर थे राजू

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को सुबह दिल का दौरा पड़ने के बाद एम्स लाया गया था। जब डॉक्टरों ने उनके सिर का सीटी स्कैन किया तो कॉमेडियन के दिमाग के एक हिस्से में सूजन मिली थी। 15 दिन के बाद जानकारी सामने आई कि उन्होंने अपना एक पैर मोड़ा था, लेकिन उन्हें कभी होश नहीं आया। उनके ब्रेन ने भी कभी रिस्पॉन्स नहीं किया।

परिवार को लौटने के था इंतजार

बता दें कि राजू श्रीवास्तव की एम्स में जब एंजियोप्लास्टी कराई गई थी, तब हार्ट के एक बड़े हिस्से में 100 प्रतिशत ब्लॉकेज मिला था। कॉमेडियन का परिवार को उनके दोबारा ठीक होने का इंतजार कर रहा था। उनके परिवार में उनकी पत्नी शिखा श्रीवास्तन, बेटी अंतरा श्रीवास्तव, बेटा आयुष्मान श्रीवास्तव, बड़े भाई सीपी श्रीवास्तव, छोटे भाई दीपू श्रीवास्तव हैं।

अमित शाह ने दुख व्यक्त किया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर दुख जताते हुए लिखा कि प्रसिद्ध हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी का अंदाज विशिष्ट था। उन्होंने अपनी अद्भुत प्रतिभा से लोगों को प्रभावित किया। उनके निधन से कला जगत को बड़ी क्षति पहुंची है।

रक्षा मंत्री राजनाथ ने किया ट्वीट

राजू श्रीवास्तव के निधन पर रक्षा मंत्री राजू श्रीवास्तव ने ट्वीट कर लिखा कि उनके निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ है। वो एक मंझे हुए कलाकार होने के साथ ही एक बेहद ज़िंदादिल इंसान भी थे। वे सामाजिक कार्य में भी काफ़ी सक्रिय रहते थे। उनके शोकाकुल परिवार प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement