लखनऊ. उत्तर प्रदेश की एक और महिला पुलिसकर्मी पर रील बनाना भारी पड़ गया है, रील बनाने के चक्कर में इस पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है. इंस्टाग्राम पर एक और पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल होते ही मामला एसएसपी के संज्ञान में आ गया, जिसके बाद उन्हें तुरंत महिला पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया. […]
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की एक और महिला पुलिसकर्मी पर रील बनाना भारी पड़ गया है, रील बनाने के चक्कर में इस पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है. इंस्टाग्राम पर एक और पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल होते ही मामला एसएसपी के संज्ञान में आ गया, जिसके बाद उन्हें तुरंत महिला पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया. शालिनी मलिक नाम की यह पुलिसकर्मी, मुरादाबाद के महिला थाने में तैनात थी और कुछ दिन पहले ही इसने एक रील बनाई थी, इनकी रील सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. बस फिर क्या था रील वायरल होते ही पुलिसकर्मी पर गाज गिर गई.
दरअसल, शालिनी मलिक ने भी वही गलती की जो पहले भी कुछ पुलिसकर्मी कर चुकी हैं. ‘माथा गरम है सुबह से मेरा’ गाने पर इन्होने वर्दी में रील बनाई, हैरानी की बात तो ये है कि इस रील के वायरल होने से एक दिन पहले ही मुरादाबाद के एसएसपी ने महिला पुलिसकर्मियों के साथ बैठक भी की थी, जिसमें उन्होंने सख्त निर्देश दिए थे कि कोई भी वर्दी का प्रोटोकॉल नहीं तोड़ेगा और अगर कोई वर्दी में रील बनाता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इस समय महिला पुलिसकर्मियों के वर्दी में रील बनाने के मामले कुछ ज्यादा ही सामने आ रहे हैं, ऐसे में मुरादाबाद के एसएसपी हेमंत कुटियाल ने पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायत दी थी कि अगर किसी पुलिसकर्मी का वर्दी में वीडियो सामने आता है तो उसे निलंबित कर दिया जाएगा, लेकिन शालिनी मलिक कहाँ मानने वाली थी. उन्होंने तो “माथा गर्म है मेरा” गाने पर रील बनाई और अपलोड कर दी, बस फिर क्या था एसएसपी ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए शालिनी को सस्पेंड कर दिया.
Raju Srivastav: मुंबई में कभी चलाते थे ऑटो, ऐसे बनें कॉमेडी किंग ‘गजोधर भैय्या’