Advertisement

G20 Summit: G20 के राष्ट्रध्यक्ष को तोहफ़े में मिलेगी मुजफ्फरपुर जिला की लहठी

मुजफ्फरपुर. आज के दौर में हमें सोशल मीडिया की मदद से छोटे कारीगरों, लघु उद्योगों के बारे में पता चलता है. आज सोशल मीडिया एक बहुत अच्छा माध्यम बन गया है जिसके जरिए हम गाँव के लघु उद्योग की सहायता कर सकते हैं. अब बिहार की लहठी है जो पूरे विश्व में मशहूर होने वाली […]

Advertisement
G20 Summit: G20 के राष्ट्रध्यक्ष को तोहफ़े में मिलेगी मुजफ्फरपुर जिला की लहठी
  • September 21, 2022 5:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुजफ्फरपुर. आज के दौर में हमें सोशल मीडिया की मदद से छोटे कारीगरों, लघु उद्योगों के बारे में पता चलता है. आज सोशल मीडिया एक बहुत अच्छा माध्यम बन गया है जिसके जरिए हम गाँव के लघु उद्योग की सहायता कर सकते हैं. अब बिहार की लहठी है जो पूरे विश्व में मशहूर होने वाली है.
बिहार के मुजफ्फरपुर की लीची के बाद अब मुजफ्फरपुर की लहठी भी विश्व स्तर पर पहचान बना रही है, कभी ऐश्वर्या राय की शादी में तो कभी क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की पत्नी के कलाइयों की शोभा बढ़ाने वाली मुजफ्फरपुर की लहठी अब G20 सम्मेलन में शामिल होने वाले राष्ट्रध्यक्षो को तोहफे के रूप में दी जाएगी.

क्यों दी जा रही लहठी

दरअसल इस बार G20 सम्मेलन में भारत अग्रणी भूमिका निभा रहा है, ऐसे में बिहार में भी वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के रूप में कई चीज़ों का चयन किया गया है, जिन्हें अब G20 के सम्मलेन में भेजा जाएगा, वहीं इन चीज़ों में मुजफ्फरपुर जिले से लहठी का भी चयन किया गया है.

अब मुजफ्फरपुर जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के तहत मुजफ्फरपुर से लीची और शहद का भी चयन पहले हो चुका है, लेकिन इस बार निर्देश मिला है कि संभवतः इस बार G20 सम्मेलन के राष्ट्रध्यक्षो को बतौर गिफ्ट हर जिले से वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट से जुड़े प्रोडक्ट दिए जाएंगे और ये ऐसे में मुजफ्फरपुर से इस बार लहठी को वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के रूप में चयन किया गया है, जो संभवतः G20 सम्मलेन में भेजा जाएगा.

G20 सम्मलेन में राष्ट्राध्यक्षों को लहठी भेंट में दिया जाना वाकई में मुजफ्फरपुर के लोगों के लिए गर्व की बात है, अब G20 सम्मलेन में लहठी देश का गौरव बढ़ाने वाली है.

 

Raju Srivastav: मुंबई में कभी चलाते थे ऑटो, ऐसे बनें कॉमेडी किंग ‘गजोधर भैय्या’

Advertisement