Xturismo Flying Bike : ये है पहली उड़ने वाली बाइक! फीचर्स से लेकर जानें कीमत

नई दिल्ली : आपने कई फिल्मों में देखा होगा कि भविष्य की कल्पना में गाड़ियां उड़ने लगती है. बीते कुछ समय से फ्लाइंग बाइक पर हो रही चर्चा इस बात को थोड़ी मजबूती तो देती है. दरअसल हाल ही में फ्लाइंग बाइक यानी उड़ने वाली बाइक की टेस्ट ड्राइव और बुकिंग्स शुरू हो गई है. […]

Advertisement
Xturismo Flying Bike : ये है पहली उड़ने वाली बाइक! फीचर्स से लेकर जानें कीमत

Riya Kumari

  • September 20, 2022 9:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : आपने कई फिल्मों में देखा होगा कि भविष्य की कल्पना में गाड़ियां उड़ने लगती है. बीते कुछ समय से फ्लाइंग बाइक पर हो रही चर्चा इस बात को थोड़ी मजबूती तो देती है. दरअसल हाल ही में फ्लाइंग बाइक यानी उड़ने वाली बाइक की टेस्ट ड्राइव और बुकिंग्स शुरू हो गई है. लेकिन कई लोगों के मन में ये सवाल आ रहा है की आखिर ये बाइक उड़ती कैसे है. आइए जानते है इस नई तकनीक के बारे में.

सपना होगा पूरा

क्या आपने कभी सोचा था की बाइक भी उड़ पाएंगी. लेकिन ये सब सच होने जा रहा है. बीते कुछ समय से उड़ने वाली बाइक यानी फ्लाइंग बाइक को लेकर चर्चा तेज है. दरअसल जापानी कंपनी AERWINS Technologies, ने इस बाइक का आर्डर लेना भी शुरू कर दिया है. यह दुनिया की पहली उड़ने वाली बाइक होगी. इसके अलावा बाइक खरीदें वाले लोग पहले इसकी टेस्ट ड्राइव भी ले सकते हैं. इसी कंपनी ने उड़ने वाली बाइक की चर्चा बढ़ा दी है. क्योंकि दुनिया की एक बड़ी आबादी इस तरह का सपना कई सालों से देखती आई है जो अब हकीकत बनने जा रहा हैं.

कुछ अलग है कॉन्सेप्ट

अब आपको बताते हैं कि आखिर इस बाइक के उड़ने के पीछे कौन सी तकनीक काम करती है. दरअसल इस बाइक में कंपनी ने छोटे से सेटअप में हवाई जहाज की तकनीक फिट की है. इस बाइक की लंबाई 3.7 मीटर है जिसे उड़ाने के लिए इंजीनियर्स ने कुछ अलग तरह का कॉन्सेप्ट लगाया है. इस बाइक का नाम XTurismo hoverbike है जो काफी सुर्खियों में है.बता दें, इस बाइक की चर्चा आज से नहीं बल्कि एक साथ से थी. कंपनी इस बाइक की डिटेल्स एक वर्ष पूर्व साझा कर चुकी है. इतना ही नहीं इस उड़ने वाली बाइक में चार इलेक्ट्रिक मोटर और एक इंटरनल कम्बश्चन इंजन भी लगाया गया है. इस समय कंपनी इसके इलेक्ट्रिक वर्जन पर भी काम कर रही है.

ऐसे हवा में उड़ेगी

उड़ाने के लिए इस बाइक में 6 ब्लेड्स (पंखों) को लगाया है. इन ब्लेड्स में दो बड़े ब्लेड्स फ्रंट और रियर साइड में लगाए गए हैं, इसके अलावा दो-दो पंखों को दाईं और बाईं ओर लगाया गया है. इन ब्लेड्स की मदद से बाइक हवा में टर्न लेती है. इस बाइक को पावर देने के लिए 228hp के पावर आउटपुट वाला Kawasaki मोटरसाइकिल इंजन का इस्तेमाल किया गया है. इतना ही नहीं ये बाइक कुल 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कुल 40 मिनट तक हवा में उड़ने की क्षमता रखती है. बाइक की लंबाई 3.7 मीटर, ऊंचाई 1.5 मीटर और कुछ चौड़ाई 2.4 मीटर और इसका वजन 300KG है.

ये हैं दाम

बात करें कीमत की तो आपको यह बाइक किसी स्पोर्ट्स कार के दाम पर पड़ेगी. इस बाइक की कीमत 777,000 डॉलर (लगभग 6.2 करोड़ रुपये) है हालांकि अभी तक इस बाइक की केवल बुकिंग ही शुरू हुई है. जानकारी के अनुसार कंपनी इस बाइक को साल 2025 तक लॉन्च कर सकती है. वहीं साल 2023 में बिक्री के लिए इसका एक बहुत छोटा वर्ज़न अमेरिका में लांच हो सकता है.

IND vs AUS: मोहाली पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम, 20 सितंबर को खेला जाएगा पहला टी-20

IND vs AUS: टी-20 सीरीज के ठीक पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर

Advertisement