Advertisement

जब एक-एक पैसे के लिए तरस गए थे संजय कपूर- पत्नी का खुलासा, कहा- लोग…..

Bollywood: फिल्म ‘प्रेम’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले संजय कपूर के लिए एक ऐसा भी वक्त आया था जब वो एक-एक पैसे के मोहताज हो गए थे. इस बात का खुलासा खुद उनकी वाइफ महीप कपूर ने किया है. आइये आपको बताते हैं कि क्या है खबर?   कॉफी विद करण में […]

Advertisement
जब एक-एक पैसे के लिए तरस गए थे संजय कपूर- पत्नी का खुलासा, कहा- लोग…..
  • September 20, 2022 9:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Bollywood: फिल्म ‘प्रेम’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले संजय कपूर के लिए एक ऐसा भी वक्त आया था जब वो एक-एक पैसे के मोहताज हो गए थे. इस बात का खुलासा खुद उनकी वाइफ महीप कपूर ने किया है. आइये आपको बताते हैं कि क्या है खबर?

 

कॉफी विद करण में हुआ खुलासा

Bollywood का फेमस चैट शो ‘कॉफी विद करण सीजन 7‘ लाइमलाइट में है. करण जौहर के इस सीजन में कई सारे कलाकार इस काउच का हिस्सा बन चुके हैं. हाल ही में ‘कॉफी विद करण सीजन 7’ में अक्षय कुमार, सिद्धार्थ मल्होत्रा, विक्की कौशल, विजय देवरकोंडा जैसे तमाम स्टार्स देखने को मिले थे.

गौरी खान के साथ दिखी महीप कपूर

संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर इस बार शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान के साथ करण के शो में आने वाली हैं. इनके साथ भावना पांडे भी काउच की शोभा बढ़ाने आएंगी। इसी बीच महीप कपूर ने अपने उस दौर के किस्सों का ज़िक्र किया जब उन्हें आर्थिक तंगी के समय से गुजरना पड़ा था।

Bollywood Sanjay Kapoor

Bollywood Sanjay Kapoor

जब संजय कपूर को बहुत समय तक नहीं मिला था काम….

 

संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर ने बताया कि शोहरत और नाम हमेशा के लिए नहीं होती है. ये बात मशहूर हस्तियों से बखूबी कोई नहीं जानता। संजय कपूर और उनकी फैमिली को भी कभी ऐसे हालातों से गुजरना पड़ा था. कारण के शो लेटेस्ट एपिसोड में महीप कपूर ने इस बारे में खुल कर बात की है.

 

क्या कहा संजय कपूर की वाइफ ने?

 

स्टार वाइफ महीप कपूर ने अपने दर्द भरे अनुभव को शेयर करते हुए बताया कि “एक दौर ऐसा भी था जब संजय को काम मिलना बंद हो गया था. इस दरमियान संजय घर पर पर बैठे हुए थे.” महीप ने आगे बताया कि “हमें पैसों की बहुत तंगी थी. हमारे बच्चों ने न सिर्फ ग्लैमर और चकाचौंध को देखा है बल्कि वो ये सब देखकर भी बड़े हुए हैं।”

लोगों देने लगे थे ताने

शनाया कपूर की मां महीप ने आगे ज़िक्र किया कि बतौर बॉलीवुड के सबसे बड़े खानदान का हिस्सा होने से भी ज़िंदगी आसान नहीं रही. उन्होंने आगे कहा कि ” मेरे आस-पास के लोगों ने हमे कपूर परिवार के असफल विंग थे” ये सब सहना और इस दौर से वाकई आगे बढ़ना काफी मुश्किल था.

वर्क फ्रंट

बताते चलें कि संजय और महीप कपूर की बेटी शनाया जल्द ही बॉलीवुड में नजर आने वाली हैं। शनाया कपूर जल्द ही करण जौहर की फिल्म बेधड़क से इंडस्ट्री में कदम रखने वाली हैं।

Shanaya Kapoor

Shanaya Kapoor

 

यह पढ़ें

 

Advertisement