नई दिल्ली : बॉलीवुड में पहली बार किसी यूनिवर्स की शुरुआत हो चुकी है. ये यूनिवर्स है ब्रह्मास्त्र! जिसे बनाने में मेकर्स को 5 साल और 450 करोड़ का बजट लगा. इस फिल्म ने बायकॉट के बीच अच्छी खासी कमाई कर ली है. फिल्म में कई बड़े दिग्गज कलाकारों को दिखाया गया है. जिसमें अमिताभ […]
नई दिल्ली : बॉलीवुड में पहली बार किसी यूनिवर्स की शुरुआत हो चुकी है. ये यूनिवर्स है ब्रह्मास्त्र! जिसे बनाने में मेकर्स को 5 साल और 450 करोड़ का बजट लगा. इस फिल्म ने बायकॉट के बीच अच्छी खासी कमाई कर ली है. फिल्म में कई बड़े दिग्गज कलाकारों को दिखाया गया है. जिसमें अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ खान और नागार्जुन भी शामिल हैं. हालांकि फिल्म में डिंपल कपाड़िया भी रहीं लेकिन उनका फिल्म में रोल ना के बराबर ही दिखाई दिया. जहां उनकी जगह इस फिल्म में केवल 2.5 सेकंड तक रही.
दिग्गज अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया की केवल 2.5 सेकंड की टाइमिंग को लेकर जब फिल्म की अभिनेत्री आलिया भट्ट से सवाल किया गया तो उन्होंने इसका जवाब दिया। इंटरव्यू के दौरान आलिया कहती हैं कि उनसे कई लोग डिंपल कपाडिया के रोल के बारे में कह चुके हैं. हालांकि मेकर्स और क्रिएटर्स के मन में हर एक किरदार के लिए कुछ न कुछ होता ही है. इस चीज को आलिया एक कॉम्प्लीमेंट की तरह देखती हैं कि फिल्म में लोग डिंपल को अधिक से अधिक देखना चाहते हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह फिल्म में किसी भी किरदार की क्वांटिटी नहीं बल्कि क्वालिटी पर विश्वास करती हैं.
कई लोग कयास लगा रहे हैं कि फिल्म में आगे जाकर डिंपल कपाड़िया का किरदार मजबूत होने वाला है. बता दें, मेकर्स ने फिल्म के अगले पार्ट की भी अनाउंसमेंट कर दी है जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है. बता दें, ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को रिलीज़ हुई थी जहां फिल्म ने कुछ ही समय में जोरदार कमाई करते हुए 350 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म ने इस साल रिलीज़ हुई भूल भुलैया 2 को पीछे छोड़ दिया है.
IND vs AUS: मोहाली पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम, 20 सितंबर को खेला जाएगा पहला टी-20
IND vs AUS: टी-20 सीरीज के ठीक पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर