Advertisement

फ्री में हवाई यात्रा कर घूमें दुनिया! Air Asia दे रही यह ऑफर

नई दिल्ली : दुनिया में कई लोग हैं जो हवाई यात्रा करना चाहते हैं लेकिन हवाई यात्रा अक्सर महंगी होती है जिस वजह से हर कोई इसका आनंद नहीं उठा पाता है. अगर आप भी हवाई यात्रा करना चाहते हैं तो अब आपके लिए भी एक सुनहरा ऑफर है. जहां आप इस ऑफर से ना […]

Advertisement
फ्री में हवाई यात्रा कर घूमें दुनिया! Air Asia दे रही यह ऑफर
  • September 20, 2022 6:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : दुनिया में कई लोग हैं जो हवाई यात्रा करना चाहते हैं लेकिन हवाई यात्रा अक्सर महंगी होती है जिस वजह से हर कोई इसका आनंद नहीं उठा पाता है. अगर आप भी हवाई यात्रा करना चाहते हैं तो अब आपके लिए भी एक सुनहरा ऑफर है. जहां आप इस ऑफर से ना सिर्फ घरेलू उड़ाने बल्कि पूरी दुनिया की सैर कर सकते हैं.

कब से कब तक है ऑफर ?

दरअसल, Air Asia एयरलाइन कंपनी ये ऑफर लेकर आई है जिसमें आपको फ्री में हवाई यात्रा (Free Air Travel) करने का मौका मिल रहा है. एयरलाइन इंडस्ट्री में शानदार वापसी के जश्न पर ये ऑफर दिया जा रहा है. इस मौके पर कंपनी कुछ समय के लिए 50 लाख टिकट मुफ्त में दे रही है. खास बात ये है कि आप इस ऑफर के तहत ना सिर्फ घरेलू बल्कि बाहरी यात्रा भी कर सकते हैं.

बता दें, कोरोना काल की वजह से कंपनी ने काफी उतार-चढ़ाव देखे. जिसके बाद भी कंपनी अब एयरलाइंस कारोबार के अपने प्री-कोविड स्तर पर पहुंच गई हैं. ऑफर की बात करें तो यह सोमवार 19 सितंबर 2022 से शुरू हो चुका है. ये ऑफर 25 सितंबर तक ही सीमित है. जिसमें पहले आओ और पहले पाओ वाली स्कीम है. इस ऑफर की जानकारी कंपनी ने अपने वेबसाइट और ट्विटर हैंडल पर साझा की है.

ये हैं शर्तें

बता दिए, इस ऑफर में कुछ शर्तें भी निर्धारित की गई हैं. ये ऑफर केवल कुछ निर्धारित एशियाई देशों के लिए ही है. यात्री को 1 जनवरी 2023 और 28 अक्टूबर 2023 के बीच की टिकट ही फ्री मिलेंगी. ऑफर के तहत यात्रा करने वाले यात्री कई लोकप्रिय अंतरराष्ट्रीय डेस्टिनेशन में Langkawi, Penang, Johor Bahru, Krabi, Phu Quoc और Singapore पर आप यात्रा कर सकते हैं. इस ऑफर की पूरी जानकारी आप कंपनी की वेबसाइट या उसके ऐप से ले सकते हैं.

IND vs AUS: मोहाली पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम, 20 सितंबर को खेला जाएगा पहला टी-20

IND vs AUS: टी-20 सीरीज के ठीक पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर

Advertisement