राज्यसभा सांसद सुशील मोदी को मिली जान से मारने की धमकी

नई दिल्ली. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी को जान से मारने की धमकी मिली है. पश्चिम बंगाल के पूर्वी वर्धमान जिले से स्पीड पोस्ट के माध्यम से उन्हें ये धमकी भरा पत्र मिला है, फिलहाल जांच के लिए पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो को उन्होंने ये पत्र और लिफाफा सौंप […]

Advertisement
राज्यसभा सांसद सुशील मोदी को मिली जान से मारने की धमकी

Aanchal Pandey

  • September 20, 2022 6:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी को जान से मारने की धमकी मिली है. पश्चिम बंगाल के पूर्वी वर्धमान जिले से स्पीड पोस्ट के माध्यम से उन्हें ये धमकी भरा पत्र मिला है, फिलहाल जांच के लिए पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो को उन्होंने ये पत्र और लिफाफा सौंप दिया है. वहीं, स्पीड पोस्ट से मिले इस धमकी भरे पत्र में अंग्रेजी में लिखा है कि ‘मैं आपको सूचना दे रहा हूँ कि मैं तृणमूल कांग्रेस का नेता हूँ. और मैं आपको बता दूँ कि ममता बनर्जी भारत की अगली प्रधानमंत्री बनेंगी. तुम गृह मंत्री अमित शाह और नरेंद्र मोदी के पालतू कुत्ते हो. ममता बनर्जी और नीतीश कुमार जिंदाबाद! मैं आप की हत्या कर दूँगा.’

वहीं इस पत्र में चंपा सोम (सोमा) ने अपना मोबाइल नंबर 7501620019 भी लिखा है. यह पत्र राजेंद्र नगर स्थित सुशील मोदी के निजी आवास पर उन्हें मिला. सुशील मोदी ने पत्र सहित, लिफाफा पटना के वरीय आरक्षी अधीक्षक को दिखाकर कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है. जानकारी के मुताबिक सोमवार यानी 19 सितंबर को ही भाजपा सांसद को यह धमकी भरा पत्र मिला था जिसके बाद उन्होंने मामले में एफआईआर की और फिर इस पात्र को सार्वजनिक कर दिया. इस मामले में मोदी ने पटना के SSP मानवजीत सिंह ढिल्लो से शिकायत की है. और इसी संबंध में सुशील मोदी ने ट्वीट कर बताया है कि पश्चिम बंगाल के पूर्वी वर्धमान जिले से स्पीड पोस्ट के माध्यम से उन्हें ये धमकी भरा पत्र मिला है.

वहीं, बीते दिनों भाजपा की महिला नेत्री को ज्ञानवापी मामले को लेकर फेसबुक पर कमेंट करने के चलते सर तन से जुदा की धमकी दी गई थी.

Mohali MMS leak: प्रशासन का भांडाफोड़! आरोपी ने दूसरी लड़कियों का MMS बनाने की बात कबूली

राजस्थान में बीजेपी महिला कार्यकर्ता का सिर धड़ से अलग करने की धमकी

Tags

Advertisement