Advertisement

Doctor G Trailer : स्त्री रोग विशेषज्ञ बने आयुष्मान, नई फिल्म का ट्रेलर है मजेदार और विषय गहरा

नई दिल्ली : एक बार फिर आयुष्मान खुराना की फिल्म ऐसे सामाजिक मुद्दे के साथ आ रही है जिसे लेकर अधिक चर्चा तो नहीं होती लेकिन वह अपने-आप में काफी गहरा है. हर बार की तरह इस बार भी यह मुद्दा ऐसा होने जा रहा है जिसके बारे में खुलकर बात नहीं की जाती है. […]

Advertisement
Doctor G Trailer : स्त्री रोग विशेषज्ञ बने आयुष्मान, नई फिल्म का ट्रेलर है मजेदार और विषय गहरा
  • September 20, 2022 3:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : एक बार फिर आयुष्मान खुराना की फिल्म ऐसे सामाजिक मुद्दे के साथ आ रही है जिसे लेकर अधिक चर्चा तो नहीं होती लेकिन वह अपने-आप में काफी गहरा है. हर बार की तरह इस बार भी यह मुद्दा ऐसा होने जा रहा है जिसके बारे में खुलकर बात नहीं की जाती है. दरअसल आयुष्मान खुराना की अगली फिल्म डॉक्टर जी का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. इस ट्रेलर में वह एक महिला रोग विशेषज्ञ की भूमिका में नज़र आ रहे हैं. ट्रेलर को देख कर तो ऐसा लगता है कि आयुष्मान इस बार भी अपनी पूरी फॉर्म में हैं.

डॉक्टर की कहानी पर थोड़ी अलग

भारत समेत पूरी दुनिया में किसी भी महिला के स्त्री रोग विशेषज्ञ होने पर अधिक तवज्जो दी जाती है. इस फिल्म में इसी मुद्दे को दिखाया गया है. जहां आयुष्मान खुराना एक ऐसे डॉक्टर की भूमिका में होने वाले हैं जो स्त्री रोग विशेषज्ञ (गायनेकोलॉजिस्ट) है. पुरुष होने के साथ-साथ एक स्त्री रोग विशेषज्ञ होने पर उसे समाज में किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है फिल्म इसी के इर्द-गिर्द है.

अच्छा रहा रिस्पॉन्स

फिल्म को सोशल मीडिया पर गज़ब का रिस्पॉन्स मिल रहा है. लोग आयुष्मान खुराना की इस फिल्म चॉइस को लेकर भी खूब तारीफ कर रहे हैं. बता दें, आयुष्मान खुराना हमेशा से ही इस तरह के मुद्दों को लेकर चर्चा में रहे हैं और अपने फैंस के बीच काफी पसंद भी किए जाते हैं. यह फिल्म भी उनकी बाकी फिल्मों की तरह ही कॉमेडी और मसाले के साथ-साथ गहरे मुद्दों पर फोकस करेगी.जहां सोशल मीडिया पर कई लोग आयुष्मान खुराना को डॉक्टर के रूप में देखने के लिए काफी उत्सुकता जता रहे हैं. इसी बीच एक फैन ने लिखा, “आयुष्मान अपने आप में एक फिल्म जॉनर हैं और इस ट्रेलर में वो सबकुछ है, जिसकी आप उनसे उम्मीद करते हैं. मैं ये फिल्म जरूर देखने वाला हूं.”

ये है कास्ट

बताते चलें, इस फिल्म को जंगली पिक्चर्स द्वारा बनाया गया है. फिल्म का निर्देशन अनुभूति कश्यप कर रही हैं जिनकी यह पहली बॉलीवुड फिल्म होने जा रही है. इस फिल्म में आयुष्मान के साथ स्क्रीन पर आपको रकुल प्रीत सिंह, वेटरन एक्ट्रेस शेफाली शाह और शीबा चड्ढा भी नजर आने वाली हैं. कुल मिलाकर फिल्म काफी जबरदस्त होने वाली है.

IND vs AUS: मोहाली पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम, 20 सितंबर को खेला जाएगा पहला टी-20

IND vs AUS: टी-20 सीरीज के ठीक पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर

Advertisement