सहारनपुर. Uttar pradesh saharanpur viral video: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से मानवता को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, सहारनपुर (Saharanpur) के डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में कबड्डी खिलाड़ियों को टॉयलेट में लंच परोसा गया, इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब […]
सहारनपुर. Uttar pradesh saharanpur viral video: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से मानवता को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, सहारनपुर (Saharanpur) के डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में कबड्डी खिलाड़ियों को टॉयलेट में लंच परोसा गया, इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो तीन दिन पहले का बताया जा रहा है. तीन दिन चले अंडर-17 स्टेट लेवल कबड्डी टूर्नामेंट में 300 से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था लेकिन खिलाड़ियों को जो खाना दिया गया, वह बहुत ही खराब क़्वालिटी का था. खिलाड़ियों को परोसे गए खाने में दाल, सब्जी, चावल कच्चे थे और भोजन स्विमिंग पूल के पास बनाया गया था. वीडियो वायरल होने के बाद ये मामला अब लखनऊ तक पहुँच गया है.
डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में 16 सितंबर को कई जिलों से खिलाड़ी आए थे, इस दौरान उन्हें दोपहर में लंच दिया गया, लेकिन लंच बहुत ही खराब क़्वालिटी का था. उनके अधपके चावल, अधकच्ची दावल और रोटियां परोसो गई. हैरानी वाली बात तो ये है कि कुछ खिलाड़ियों को रोटी तक नसीब नहीं हुई और उन्हें सलाद से ही अपना पेट भरना पड़ा. हद तो तब पार हो गई जब चावल और पुरियां तैयार करके उन्हें शौचालय में रखवाया गया. उस जगह इतनी गंदी बदबू आ रही थी कि लोगों को खड़ा होना भी मुश्किल था.
इस मामले में सहारनपुर के जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कहा है कि, “16 और 17 सितंबर को राज्य स्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था लेकिन इस आयोजन में हमें अवव्यवस्था की सूचना मिली. इस मामले में जिला खेल अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है. मैंने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और संबंधित व्यक्ति को तीन दिन में रिपोर्ट जमा करने को कहा गया है. हम इसकी विस्तार से जांच करेंगे और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करेंगे.”
Mohali MMS leak: प्रशासन का भांडाफोड़! आरोपी ने दूसरी लड़कियों का MMS बनाने की बात कबूली
राजस्थान में बीजेपी महिला कार्यकर्ता का सिर धड़ से अलग करने की धमकी