Advertisement
  • होम
  • top news
  • Mohali MMS Scandal: आरोपी लड़की के मोबाइल से 12 वीडियो मिले, शिमला से जुड़े हैं तार

Mohali MMS Scandal: आरोपी लड़की के मोबाइल से 12 वीडियो मिले, शिमला से जुड़े हैं तार

नई दिल्ली. चंडीगढ़ एमएमएस कांड में हर रोज़ चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं, इस घटना में सब की थ्योरी अलग है. हर किसी के पास अपनी एक अलग कहानी है, जहाँ चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने मामले से पल्ला झाड़ा है तो वहीं पुलिस को अब इस मामले में चौथा आरोपी मिल गया है. चंडीगढ़ के […]

Advertisement
Chandigarh University MMS
  • September 20, 2022 12:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. चंडीगढ़ एमएमएस कांड में हर रोज़ चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं, इस घटना में सब की थ्योरी अलग है. हर किसी के पास अपनी एक अलग कहानी है, जहाँ चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने मामले से पल्ला झाड़ा है तो वहीं पुलिस को अब इस मामले में चौथा आरोपी मिल गया है.
चंडीगढ़ के गर्ल्स हॉस्टल में लड़कियों के वीडियो लीक होने के मामले में चौथे आरोपी की एंट्री हो गई है. सात दिनों तक पुलिस रिमांड में भेजे गए तीनों आरोपियों (छात्रा, उसका बॉयफ्रेंड सनी मेहता और उसका दोस्त रंकज वर्मा) से शुरुआती पूछताछ की जा रही है, इस पूछताछ में कई सारे अहम खुलासे भी हुए हैं, वहीं इस मामले में पुलिस को लीड मिली है, इस मामले में पुलिस ने आरोपी लड़की के मोबाइल से 12 से ज्यादा वीडियो रिकवर कर लिए हैं.

आरोपी के चैट ने खोले राज़

हालांकि पुलिस का कहना है कि ये सारे वीडियोज़ लड़की के ही हैं, इसके साथ ही पुलिस ने लड़की के कुछ चैट्स भी खंगाले हैं जिसमें उन्हें अहम सुराग मिले हैं. चैट्स के मुताबिक आरोपी लड़की किसी मोहित नाम के लड़के से बात करती थी और मोहित ही उसे वीडियो और फोटो डिलीट करने को कहता था. एक चैट में मोहित ने छात्रा को वीडियो डिलीट करने को कहा था, जिसपर छात्रा ने कहा था, ‘आज मरवा ही दिया था. क्योंकि एक लड़की ने मुझे नहाती हुई छात्रा की फोटो लेते हुए देख लिया था.’
वहीं आरोपियों के वकील और पुलिस ने छात्रा के मोबाइल फोन में एक अन्य छात्रा की संदिग्ध तस्वीर होने की बात कही है, हालांकि अब तक उस लड़की की पहचान नहीं हुई है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी छात्रा के अलावा उसके बॉयफ्रेंड और उसके दोस्त से तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी फॉरेंसिक जांच की जा रही है, इसके अलावा पुलिस ने आरोपी लड़की का लैपटॉप भी जब्त किया है.

गौरतलब है, बीते दिन आरोपियों के वकील ने कोर्ट में ये बात कबूली थी कि लड़की ने अन्य लड़कियों का वीडियो बनाया था.

 

Advertisement