ब्यूटी टिप्स: खूबसूरत आंखें आपके चेहरे पर चाँद सा निखार लाता है और अगर आपकी आँखों की पलके बड़ी व मुड़ी हुई हो तो आपकी खूबसूरती बेमिसाल लगती है। यही वजह है कि आजकल युवतियां घनी व बड़ी पलकों की चाहत रखती हैं. ऐसे में कई सारी युवतियों के मन में बार-बार ये सवाल आता […]
ब्यूटी टिप्स: खूबसूरत आंखें आपके चेहरे पर चाँद सा निखार लाता है और अगर आपकी आँखों की पलके बड़ी व मुड़ी हुई हो तो आपकी खूबसूरती बेमिसाल लगती है।
यही वजह है कि आजकल युवतियां घनी व बड़ी पलकों की चाहत रखती हैं. ऐसे में कई सारी युवतियों के मन में बार-बार ये सवाल आता है कि अपनी पलकें नेचुरल रूप से कैसे बढ़ाएं।
इतना ही नहीं आजकल जिन युवतियों की नेचुरल आईलैश काफी हल्की होती हैं, तो वो इन्हें और ज्यादा घना बनाने के लिए आर्टिफिशियल लैशेज लगवा लेती हैं।
इसी के चलते इनख़बर के इस ब्लॉग में हम आपको आई लैशेज को नेचुरल रूप से घना करने के बारे में बताएंगे। इतना ही नहीं हम आपको आई लैशेज बढ़ाने के लिए कुछ टिप्स और गलतियों के बारे में भी बताएंगे।
पलकों को सुंदर और लंबा बनाने के लिए आप कैस्टर ऑयल यानी कि अरंडी के तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं. आप कुछ बूँदे कैस्टर ऑयल और टी-ट्री ऑयल को एक साथ मिक्स कर लें. इसके बाद इस मिक्स आयल को आप मस्कारा ब्रश की हेल्प से अपनी आई लैशेज पर लगाएं. इसे लगाकर रात भर के लिए रहने दें.
कोकोनट आयल यानी कि नारियल का तेल लगाने से हमारी आई लैशेज की ग्रोथ बढ़ने लगती है. ऐसा इसलिए क्योंकी ये आपकी पलकों को पोषण देने के साथ ही उन्हें बड़ा बनाता है। इसके लिए आप रुई की बॉल्स की मदद से कोकोनट आयल को अपनी आई लैशेज पर लगाएं. अब पूरी रात के लिए इसे लगा रहने दें.
आपको बता दें कि विटामिन-ई में ऐसा टोकोट्रिनॉल कंपाउंड पाया जाता है जो आपकी आंखों की पलकों को मुड़ा हुआ और घना बनाता है. इसके लिए आप विटामिन ई कैप्सूल खरीद सकते हैं और इसे पिन की मदद से छेद करके इसके आयल को आई लैशेज पर लगा लें अब रात भर के लिए इसे लगा रहने दें।
अपनी आँखों की पलकों को घनी करने के लिए पेट्रोलियम जेली व वैसलीन का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. ऐसा कहा जाता है कि पेट्रोलियम जेली पतली व हल्की पलकों को बड़ा करने में काफी मददगार है. इसके लिए आप अपनी पलकों पर पेट्रोलियम जेली लगाकर इससे हल्की मसाज करें और रात भर लगे रहने दें.
शिया बटर के इस्तेमाल से अपनी आँखों की पलकों को नेचुरल तरीके से घना करने के लिए किया जा सकता है. शिया बटर में मैग्नीशियम होता है जो आपकी आई लैशेज को हेल्दी रखता है. इसके लिए आप अपनी उंगलियों पर थोड़ा-सा शिया बटर लेकर इसे अच्छे से रगड़ लें. अब इस अपनी लैशेज पर लगा लें.
आई लैशेज को लंबा और घना करने का तरीका जानने के साथ ही हमें इससे जुड़ी कुछ सावधानियों के बारे में भी पता होना चाहिए। इसी के चलते आइये जानते हैं इनके बारे में:
? रात को सोने से पहले मेकअप एंड मस्कारा उतारकर सोएं
? अच्छी डाइट व हेल्दी जूसेज का सेवन करें।
? अपनी आँखों और आई लैशेज को रगड़ने से बचें।
? फेस पर क्रीम एंड मॉइस्चराइज़र सावधानी से लगाएं।
? अपनी पलकों पर कोकोनट ऑयल एंड शिया बटर लगाएं।
आमतौर पर जब बालों की केयर की जाती है तो लैशेज की क्यों नहीं? अगर आप अब तक इन टिप्स के बारे में नहीं जानते थे तो ऊपर बताए गए टिप्स को आजमा सकते हैं.