Advertisement

ताजमहल में पर्यटक को बंदर ने काटा, अखिलेश ने कहा- बंदर पकड़ने का फंड भी बंदर ले उड़े

लखनऊ. Uttar pradesh monkey Viral Video: उत्तर प्रदेश में इस समय बंदर चर्चा का विषय बने हुए हैं, सोशल मीडिया पर भी सबसे ज्यादा यहाँ से बंदर ही वायरल हो रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को बंदर ने एक विदेशी पर्यटक को काट लिया, दरअसल ये विदेशी महिला ताजमहल देखने जा रही थी, लेकिन […]

Advertisement
ताजमहल में पर्यटक को बंदर ने काटा, अखिलेश ने कहा- बंदर पकड़ने का फंड भी बंदर ले उड़े
  • September 19, 2022 7:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ. Uttar pradesh monkey Viral Video: उत्तर प्रदेश में इस समय बंदर चर्चा का विषय बने हुए हैं, सोशल मीडिया पर भी सबसे ज्यादा यहाँ से बंदर ही वायरल हो रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को बंदर ने एक विदेशी पर्यटक को काट लिया, दरअसल ये विदेशी महिला ताजमहल देखने जा रही थी, लेकिन वो जैसे ही होटल से बाहर निकली बंदर ने उन्हें काट लिया. बस फिर क्या था विपक्ष सरकार पर हावी हो गया और आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया. इस संबंध में अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर योगी सरकार पर निशाना साधा है.

अखिलेश ने क्या कहा

घटना का वीडियो शेयर करते हुए अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, “ताजमहल देखने जा रही विदेशी पर्यटक को बंदर ने काट लिया, ये कोई छोटी या मामूली बात नहीं है. ये तो बहुत गंभीर मसला है. देश-प्रदेश में इस समय आर्थिक बदहाली है और इसी बीच अगर बंदर किसी पर्यटक को काट ले तो पर्यटन तो प्रभावित होगा ही, लगता है डीएम के चश्मे की ही तरह बंदर पकड़ने का फंड भी बंदर ले उड़े है, या फिर क्या पता फंड बंदरों में बाँट दिया गया हो.”

अखिलेश यादव के इस ट्वीट के बाद ये मामला सोशल मीडिया पर छ गया है. इस वीडियो को शेयर कर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, कोई कह रहा है ऐसा उनके साथ भी हुआ है. तो कोई अखिलेश की ही तरह सरकार पर निशाना साध रहा है. इसी कड़ी में एक यूज़र ने अपना अनुभव साझा करते हुए लिखा कि ऐसा मेरे साथ भी हुआ था! तो वहीं एक दूसरे यूज़र ने लिखा- प्रशासन को बंदरों पर लगाम लगानी चाहिए. तो वहीं कुछ यूज़र्स ने मामले को हंसी में टाल दिया. गौरतलब है, बीते दिनों एक बंदर डीएम का चश्मा लेकर भाग गया था, जिसके बाद भी प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल उठे थे.

 

 

Chandigarh University: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी MMS कांड में अब तक क्या-क्या हुआ? जानिए पूरा अपडेट

Waqf Act 1995: जाने, क्या है वक्फ अधिनियम 1995? और क्यों इसे खत्म करने की हो रही है मांग

Advertisement