मुजफ्फरपुर. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फरीदाबाद में दो दलित बच्चों को जिंदा जलाने को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा और पूछा कि अगर बिहार में ‘जंगलराज’ है तो क्या हरियाणा में ‘मंगलराज’ है?
मधुबनी और मुजफ्फरपुर में अलग-अलग चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए नीतीश ने कहा कि हरियाणा के लोगों ने बीजेपी को वोट दिया और वहां बीजेपी की सरकार बन गई. अब वहां दलित बच्चों को जला दिया गया.
मुख्यमंत्री ने बिहारियों के आत्मसम्मान के लिए महागठबंधन की सरकार बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता जिस गुजरात के विकास मॉडल की बात करते हैं, वहां 50 फीसदी महिलाएं कुपोषण की शिकार हैं.
उन्होंने एक बार फिर डीएनए का मुद्दा उठाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे डीएनए पर सवाल उठाया. अगर मेरा डीएनए गड़बड़ होता तो यहां की जनता मुझे चुनकर मुख्यमंत्री नहीं बनाती.
INAS