Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • UP Vegetable vendor : सब्जी पर पेशाब करके बेचता था विक्रेता…ऐसे वायरल हुआ वीडियो

UP Vegetable vendor : सब्जी पर पेशाब करके बेचता था विक्रेता…ऐसे वायरल हुआ वीडियो

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के एक सब्ज़ी विक्रेता का वीडियो इस समय खूब वायरल हो रहा है, दरअसल यह विक्रेता सब्जी पर पेशाब करके सब्ज़ी बेचता था, इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया है. दरअसल इस मामले में हिंदू जागरण मंच के नेता कर्मचारी नगर रोड निवासी दुर्गेश कुमार गुप्ता […]

Advertisement
UP Vegetable vendor
  • September 18, 2022 6:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के एक सब्ज़ी विक्रेता का वीडियो इस समय खूब वायरल हो रहा है, दरअसल यह विक्रेता सब्जी पर पेशाब करके सब्ज़ी बेचता था, इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया है. दरअसल इस मामले में हिंदू जागरण मंच के नेता कर्मचारी नगर रोड निवासी दुर्गेश कुमार गुप्ता की ओर से थाना प्रेमनगर में सब्जी विक्रेता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी.

सब्जी विक्रेता ने दी सफाई

पुलिसिया पूछताछ के दौरान सब्जी विक्रेता ने बताया कि वह कई दिनों से बीमार है ऐसे में उसे थोड़ी-थोड़ी देर में पेशाब आता है, इसी दौरान शुक्रवार को सब्जी बेचने जाते समय रास्ते में पेशाब लगीं तो आसपास कोई जगह न होने पर उसने ठेले की ओट में ही पेशाब कर ली थी, और तबियत की वजह से पहले भी ऐसा हो चुका है.

इस मामले में दुर्गेश ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे थाना इज्जतनगर इलाके के गांव परतापुर में रहनेवाले सब्जी विक्रेता शरीफ खां जनकपुरी में फेरी लगाकर सब्जी बेच रहा था, इस दौरान पार्क के पास से गुरने पर उसने ठेला रोक लिया सिर्फ ये देखने के लिए कि कोई उसे देख तो नहीं रहा है, इधर-उधर नजर दौड़ाई जब उसे कोई न दिखा तो उसने ठेले पर ही पेशाब कर ली.
सब्ज़ी विक्रेता को लगा उसे कोई नहीं देख रहा है लेकिन कुछ दूर कार में बैठे लोग यह सब देख रहे थे और उन्होंने मोबाइल से इसका वीडियो बना लिया था. पेशाब करने के बाद शरीफ ठेला लेकर आगे बढ़ा तो कार में बैठे लोगों ने उसे पकड़ लिया, फिर जब इन लोगों ने उससे पेशाब करने के बारे पूछा तो उसने बात स्वीकार कर ली.

 

Chandigarh University: छात्राओं की नहाते हुए वीडियो किसे भेजती थी लड़की? पुलिस ने किया ये बड़ा दावा

Advertisement