वीके सिंह और रिजिजू को पार्टी हाईकमान ने तलब किया

फरीदाबाद की घटना पर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह के बयान को लेकर उठे विवाद के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पार्टी के नेताओं को संभलकर बयान देने की सलाह दी है. सूत्रों के मुताबिक, वीके सिंह और किरण रिजिजू को पार्टी आला कमान ने तलब किया है. साथ ही दोनों को विवादित बयान न देने की नसीहत भी दी है.

Advertisement
वीके सिंह और रिजिजू को पार्टी हाईकमान ने तलब किया

Admin

  • October 23, 2015 1:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. फरीदाबाद की घटना पर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह के बयान को लेकर उठे विवाद के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पार्टी के नेताओं को संभलकर बयान देने की सलाह दी है. सूत्रों के मुताबिक, वीके सिंह और किरण रिजिजू को पार्टी आला कमान ने तलब किया है. साथ ही दोनों को विवादित बयान न देने की नसीहत भी दी है.
 
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पार्टी नेता शब्दों के चयन में सावधानी बरतेंगे तो कोई भी बयान का गलत मतलब नहीं निकाल पाएगा. उन्होंने कहा कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हम सत्ता में हैं और लोगों को हमसे अपेक्षाएं हैं. साथ ही यह भी कहा कि वीके सिंह और किरण रिजिजू दोनों ने ही अपने बयानों को लेकर सफाई दे दी है, अब उस पर उन्हें कुछ नहीं कहना.
 
दलितों को जलाए जाने की घटना पर उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री ने इस संबंध में हर जरूरी कदम उठाया है. जो कुछ भी हो रहा है उसकी जांच की जा रही है. बता दें कि वीके सिंह ने फरीदाबाद की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि अगर कोई कुत्ते को पत्थर मार दे तो उसमें केंद्र सरकार क्या कर सकती है. हर बात के लिए केंद्र सरकार को जवाबदेह ठहराना उचित नहीं है. कुछ ही दिन पहले बीजेपी हाईकमान ने विवादित बयानों को लेकर ही केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा, सीएम खट्टर और विधायक संगीत सोम को तलब किया था. 

Tags

Advertisement