Advertisement

T-20 WC 2022: शाहीन के चोट की वजह से आमने-सामने आए ससुर शाहिद अफरीदी और पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा

नई दिल्ली। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी चोटिल होने की वजह से हाल ही में एशिया कप 2022 से बाहर होना पड़ा था। फिलहाल वो 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल हैं। बता दें कि स्टार खिलाड़ी के ससुर शाहिद अफरीदी ने हाल […]

Advertisement
T-20 WC 2022: शाहीन के चोट की वजह से आमने-सामने आए ससुर शाहिद अफरीदी और पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा
  • September 18, 2022 10:44 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी चोटिल होने की वजह से हाल ही में एशिया कप 2022 से बाहर होना पड़ा था। फिलहाल वो 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल हैं। बता दें कि स्टार खिलाड़ी के ससुर शाहिद अफरीदी ने हाल ही में पीसीबी को निशाने पर लेते हुए बड़ा बयान दिया था। जिस पर अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने पलटवार किया है।

शाहिद अफरीदी ने लगाया ये आरोप

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एंव खतरनाक ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने कहा था कि शाहीन शाह अफरीदी खुद के पैसे से अपना इलाज करा रहे हैं। पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड उन पर ध्यान नहीं दे रहा है। वहीं लंदन में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से शाहीन के रहने की कोई व्यवस्था नहीं की है। शाहिद के इस बयान के बाद पाकिस्तान क्रिकेट के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वसीम अकरम जैसे दिग्गजों ने भी PCB को फटकार लगाई थी। बता दें कि चोटिल होने की वजह से पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को एशिया कप 2022 से बाहर होना पड़ा था। फिलहाल वो 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल हैं।

रमीज राजा ने दिया करारा जवाब

पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने शाहिद अफरीदी के आरोप का का करारा जवाब दिया। उन्होंने एक यूट्यूब चैनल के माध्यम से कहा कि ‘शाहिद ऐसा सोच भी कैसे सकते हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी को नजरअंदाज करेगा। अफरीदी का ये बयान मेरी समझ से परे है। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण विवाद है। बता दें कि जब हमारे सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान बीमार हुए थे, तो पीसीबी के कई डॉक्टरों की पैनल ने पूरी रात भर जागकर उन्हें ठीक किया था और फाइनल खेलने के लिए तैयार किया था।’

IND vs AUS: मोहाली पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम, 20 सितंबर को खेला जाएगा पहला टी-20

IND vs AUS: टी-20 सीरीज के ठीक पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर

Advertisement