Advertisement
  • होम
  • टेक
  • IPhone 14: 7 सितंबर को लॉन्च हुआ फोन, खरीदनें से पहले जान लें ये फीचर्स

IPhone 14: 7 सितंबर को लॉन्च हुआ फोन, खरीदनें से पहले जान लें ये फीचर्स

मुंबई: Apple IPhone 14: बाजार में IPhone की काफी डिमांड है। ग्राहक अपने फ़ोन में काफी सारी सुविधाएं ढूंढ़ते हैं। वहीं अगर आप भी IPhone खरीदना चाहते हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ें। एप्पल ने 7 सितंबर 2022 को अपनी iPhone 14 की लेटेस्ट सीरीज के 4 स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इस सीरीज में […]

Advertisement
IPhone 14: 7 सितंबर को लॉन्च हुआ फोन, खरीदनें से पहले जान लें ये फीचर्स
  • September 17, 2022 8:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: Apple IPhone 14: बाजार में IPhone की काफी डिमांड है। ग्राहक अपने फ़ोन में काफी सारी सुविधाएं ढूंढ़ते हैं। वहीं अगर आप भी IPhone खरीदना चाहते हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ें। एप्पल ने 7 सितंबर 2022 को अपनी iPhone 14 की लेटेस्ट सीरीज के 4 स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इस सीरीज में शामिल Apple ने iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max है। ये वहीं फ़ोन है जिन्हें एप्पल ने लॉन्च किया है।

एप्पल ने iPhone 14 को $799 के प्राइस में पेश किया है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो इसकी प्री-बुकिंग 9 सितंबर से ओपन हुई है और ये स्मार्टफोन 16 सितंबर से यूजर्स को डिलिवर होना शुरू हुआ है।अगर इसके डिजाइन की बात करें तो ये पर्पल कलर ऑप्शन में भी लॉन्च हो रहा है। Apple iPhone 14 में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले उपलब्ध है। आईफोन 14 A15 बायोनिक चिपसेट से अटैच है।

कैसा है कैमरा

कैमरा फीचर्स की बात करें तो, आईफोन 14 में डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें 12 एमपी का प्राइमरी और सेल्फी के लिए भी 12 एमपी सेटअप उपलब्ध है। यह बेहतर लो-लाइट परफॉर्मेंस का भी वादा कर रहा है। फ्रंट कैमरे में ऑटोफोकस मौजूद है। Apple का कहना है कि इस बार सॉफ्टवेयर की बदौलत तीनों कैमरों में लो-लाइट परफॉर्मेंस में सुधार होगा।

भारत में कीमत-₹ 59,900
कैमरा – 12 MP + 12 MP
डिस्प्ले – 6.1 Inches (15.49 Cm)
परफॉर्मेंस A15 Bionic Chip
रैम – 4 GB
स्टोरेज- 64 GB
लॉन्च डेट – 7 सितंबर, 2022
ब्रैंड – Apple
मॉडल -IPhone 14
फ्रंट कैमरा 12 MP

कैसा है डिजाइन

लंबाई -146.7 Mm
चौढ़ाई – 71.5 Mm
थिकनेस – 7.80 Mm
वेट – 172 Grams
कलर्स – मिडनाइट, पर्पल, स्टारलाइट, रेड और ब्लू

चल रहा है ऑफर

इंडिया आईस्टोर वेबसाइट पर आईफोन 14 के साथ ढेरों ऑफर्स दिए जा रहे हैं, बता दें कि इस मॉडल के साथ एचडीएफसी बैंक डेबिट-क्रेडिट कार्ड पर 5,000 रुपये का कैशबैक ऑफर भी दिया जा रहा है। इसी के साथ 3,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है, इन दोनों ही ऑफर्स का फायदा मिलने के बाद 79,900 रुपये वाले मॉडल को 71,900 रुपये में खरीदा जा सकेगा। लेकिन अगर आप iPhone 11 है और आप iphone 14 के साथ अपने डिवाइस को एक्सचेंज करने का सोच रहे हैं तो आपके पास बंपर डिस्काउंट पाने का बहुत बढ़िया मौका है।

(Disclaimer: यहां दी गई खबर इंटरनेट पर मौजूद आम जानकारियों पर आधारित है. इनख़बर इसमें शामिल तथ्यों की पुष्टि नहीं करता है)

 

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement