नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को आज राउस एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. दिल्ली की एंटी करप्शन डिपार्टमेंट ने कोर्ट में अमानतुल्लाह खान के घर छापेमारी को लेकर कोर्ट के सामने हमला होने की बात कही. ACB ने कहा कि जिस समय अमानतुल्लाह खान के घर टीम गई तो […]
नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को आज राउस एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. दिल्ली की एंटी करप्शन डिपार्टमेंट ने कोर्ट में अमानतुल्लाह खान के घर छापेमारी को लेकर कोर्ट के सामने हमला होने की बात कही. ACB ने कहा कि जिस समय अमानतुल्लाह खान के घर टीम गई तो विधायक के करीबियों और परिवारवालों ने ACB के ACP पर हमला किया.
दिल्ली के जामिया थाने में इस मामले को लेकर FIR भी दर्ज करवाई गई है. हालांकि अभी हमला करने वालों की पहचान की जानी है. ACB ने कोर्ट को बताया कि वक्फ गरीब लोगों की भलाई के लिए बनाया जाता है लेकिन यहां उसमें भ्रष्टाचार हुआ. अमानतुल्लाह खान पर अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगा है और साथ ही आरोप है उन्होंने कुछ लोगों को फायदा पहुंचाया, है जिससे गरीबों के साथ अन्याय हुआ है. इस मामले की सुनवाई स्पेशल जज विकास धुल की कोर्ट में हुई. जहां मामले में ACB ने न्यायालय से अमानतुल्लाह खान की 14 दिन की पुलिस कस्टडी की मांग की है.
ACB ने कोर्ट के सामने कहा कि उन्हें अमानतुल्लाह द्वारा अपने परिजनों को वक्फ बोर्ड में नियुक्त करने की शिकायत मिली थी जिसपर जांच करने के लिए चार टीम बनाई गई और जब वह टीम विधायक के आवास पहुंची तो उनपर हमला किया गया. बता दें, वक्फ में नियुक्त किए गए 32 में से 27 लोग विधायक के करीबी बताए जा रहे हैं. अमानतुल्लाह खान पर आरोप हैं की उन्होंने 33 लोगों की वैकेंसी में से करीब 32 लोगों की भर्ती अपने पास से करवाई थी. जिसमें उनके करीबियों को इन पदों पर नियुक्त किया गया है.
एसीबी रेड के दौरान हमीद के घर से हथियार और कारतूस बरामद हुए। और हामिद के पास हथियार का लाइसेंस नहीं था। मामले में अमानतुल्लाह के एक अन्य करीबी कौशर के घर से भी बिना लाइसेंस वाले हथियार मिले। पुलिस अभी कौशर की खोज कर रही है। बता दें कि एक दिन पहले ही एसीबी ने अमानतुल्लाह खान के घर समेत पांच ठिकानों पर एसीबी ने छापेमारी की। इस दौरान एसीबी को कुछ डायरी भी मिली हैं। जिनमें पैसों के लेनदेन का डिटेल लिखा है। खबर है कि अमानतुल्लाह खान को आज दिन में करीब एक बजे राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना