मुंबई: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते हैं। दोनों की साथ में कोई न कोई फोटो वायरल होती रहती है। दोनों अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर भी खूब सुर्ख़ियों में हैं। ब्रह्मास्त्र की ख़ुशी कपल के चेहरे पर साफ़ झलक रही है। आप दोनों की एक फोटो खूब वायरल […]
मुंबई: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते हैं। दोनों की साथ में कोई न कोई फोटो वायरल होती रहती है। दोनों अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर भी खूब सुर्ख़ियों में हैं। ब्रह्मास्त्र की ख़ुशी कपल के चेहरे पर साफ़ झलक रही है। आप दोनों की एक फोटो खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर में दोनों ने एक जैसे कपड़े पहने हुए हैं।
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। दोनों इन दिनों अपनी फिल्म का पोस्ट प्रमोशन कर रहे है।अब हाल ही में कपल को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के ऑफिस के बाहर देखा गया। जहां दोनों ऑल ब्लैक आउटफिट में दिखें। दोनों मुस्कुराते हुए पैपराजी को पोज देते हुए भी दिखें। इस दौरान रणबीर-आलिया के चेहरे पर फिल्म की सक्सेस की खुशी साफ झलक रही है। बता दें, फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ ने पहले हफ्ते में लगभग 174 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
‘ब्रह्मास्त्र’ ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है। जी हाँ ये ब्रह्मास्त्र 100 करोड़ क्लब में पहुंचने वाली 100वीं हिंदी फिल्म बन गई है। अब से करीब 15 साल पहले आमिर खान की फिल्म ‘गजनी’ ने इस क्लब में शामिल हुई थी। इसके बाद साल 2010 में सलमान खान की ‘दबंग’ और अजय देवगन की ‘गोलमाल 3’ ने भी 100 करोड़ का कलेक्शन किया।
रणबीर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में, लव रंजन की अनटाइटल्ड रोमांटिक कॉमेडी फिल्म शामिल है। जिसमें श्रद्धा कपूर के साथ उनकी जोड़ी देखने को मिलेगी। एक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन’ में जल्द आने वाले हैं। इस फिल्म में आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी लीड रोल में नजर आए ।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना