Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • AAP leader arrest: ‘ऑपरेशन लोटस जारी है’ अमानातुल्लाह की गिरफ्तारी पर मनीष सिसोदिया

AAP leader arrest: ‘ऑपरेशन लोटस जारी है’ अमानातुल्लाह की गिरफ्तारी पर मनीष सिसोदिया

नई दिल्लीः दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया केन्द्र की बीजेपी सरकार पर लगातार हमलावर है। इस सिलसिले में शनिवार सुबह उन्होंने एक ट्वीट किया। ट्वीट में लिखा है कि पहले सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया, और अब कोर्ट में उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है। उसके बाद इन्होंने मेरे घर पर रेड डाली। वहां […]

Advertisement
AAP leader arrest: ‘ऑपरेशन लोटस जारी है’ अमानातुल्लाह की गिरफ्तारी पर  मनीष सिसोदिया
  • September 17, 2022 10:30 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्लीः दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया केन्द्र की बीजेपी सरकार पर लगातार हमलावर है। इस सिलसिले में शनिवार सुबह उन्होंने एक ट्वीट किया। ट्वीट में लिखा है कि पहले सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया, और अब कोर्ट में उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है। उसके बाद इन्होंने मेरे घर पर रेड डाली। वहां भी कुछ नहीं मिला। उसके बाद कैलाश गहलोत के खिलाफ एक फर्जी जांच शुरू की, और अब अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार किया है। लगातार आम आदमी पार्टी के हर एक नेता को तोड़ने के लिए ऑपरेशन लोटस चालू है।

मीडिया पर साधा निशाना

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अमानतुल्लाह खान का एक ट्वीट भी रीट्वीट किया है। जिसमें लिखा है कि अमानातुल्लाह साहब के एसीबी दफ्तर गए थे। इस दौरान पुलिस अधिकारी उनके घर पहुँचे और तलाशी ली। ट्वीट में एक वीडियो भी शामिल है कि जिसमें पुलिस के अधिकारी के अनुसार तलाशी में कुछ नहीं मिला। और ऐसे में लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहलाने वाली मीडिया गलत खबर चला दिखा रही है।

एसीबी ने किया है गिरफ्तार

एसीबी ने आप के विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके सहयोगियों के आवास पर छापेमारी की। यह छापेमारी पांच स्थानों पर हुई। जिसमें 24 लाख रुपये और दो पिस्टल सहित बड़ी संख्या में जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। छापेमारी में कई सम्पत्तियों के दस्तावेज भी मिले हैं। बता दें कि देर रात विधायक अमानतुल्लाह खान को एसीबी अधिकारियों ने आठ घंटे की पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार कर लिया है।

2020 का है मामला

एसीबी ने गुरुवार को नोटिस जारी कर शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे विधायक अमानतुल्ला खान को पूछताछ के लिए बुलाया। विधायक के खिलाफ एसीबी ने वर्ष 2020 के मामले में गिरफ्तार किया, जिसमें उन पर साजिश रच कर भ्रष्टाचार सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। अमानतुल्लाह खान पर दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन रहते हुए पद के दुरुपयोग करने का आरोप है ।

Tags

Advertisement