नई दिल्ली. चीन के प्रतिनिधिमंडल को लंदन में महारानी एलिज़ाबेथ (Queen Elizabeth) के अंतिम विदाई में शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई है, बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन (Britain) के कुछ सांसदों ने चीनी प्रतिनिधिमंडल के महारानी एलिज़ाबेथ के अंतिम दर्शन में शामिल होने पर आपत्ति जताई थी, इसी कड़ी में आपको बता […]
नई दिल्ली. चीन के प्रतिनिधिमंडल को लंदन में महारानी एलिज़ाबेथ (Queen Elizabeth) के अंतिम विदाई में शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई है, बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन (Britain) के कुछ सांसदों ने चीनी प्रतिनिधिमंडल के महारानी एलिज़ाबेथ के अंतिम दर्शन में शामिल होने पर आपत्ति जताई थी, इसी कड़ी में आपको बता दें कि चीन शिनजियांग क्षेत्र में मानवाधिकारों के उल्लंघन करने के आरोप में कई ब्रिटिश सांसदों पर प्रतिबंध लगा चुका है.
वहीं ब्रिटेन की संसद के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमन्स के अध्यक्ष सर लिंडसे हॉयल ने चीनी सरकार के एक प्रतिनिधिमंडल को वेस्टमिंस्टर हॉल में दिवंगत महारानी के अंतिम विदाई में शामिल होने की अनुमति नहीं दी है, हालांकि वो महारानी के अंतिम संस्कार में शामिल हो सकेंगे लेकिन उन्हें संसद में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई है. बता दें महारानी का राजकीय अंतिम संस्कार सोमवार को वेस्टमिंस्टर एबे में किया जाएगा. बीबीसी और ‘पोलिटिको’ की खबरों के मुताबिक सर लिंडसे हॉयल ने उइगुर मुस्लिम अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न का आरोप लगाने के लिए पांच ब्रिटिश सांसदों के खिलाफ चीनी प्रतिबंधों के कारण चीनी प्रतिनिधिमंडल को महारानी की अंतिम विदाई में शामिल होने से इंकार कर दिया है.
महारानी के अंतिम संस्कार में दुनियभर से 2000 मेहमान शामिल होंगे, जिसमें करीब 500 प्रतिष्ठित होंगे. वहीं महारानी का अंतिम संस्कार भारतीय समय के मुताबिक, 3.30 बजे किया जाना है. जिन देशों के साथ ब्रिटेन के राजनयिक संबंध हैं, उनके नेताओं को अंतिम संस्कार में बुलाया गया है, इसी कड़ी में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन भी अपनी पत्नी जिल बाइडन के साथ महारानी की अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए लंदन जाने वाले हैं.
इनके अलावा कॉमनवेल्थ राष्ट्रों के प्रमुख, जहां की महारानी राष्ट्रध्यक्ष भी थीं- वहां के नेताओं के भी शामिल होने की उम्मदी है. न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा आर्डन 24 घंटे की यात्रा कर लंदन पहुंचेंगी, इसके साथ ही कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री एंथनी अल्बनीस भी 19 सितंबर को लंदन में होंगे. हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जाएंगे या नहीं, इसकी अभी तक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के जाने की पुष्टि कर दी गई है.
SCO समिट में जिनपिंग और शरीफ के सामने क्या बोले PM मोदी? जानें संबोधन की बड़ी बातें