किडनी ट्रांसप्लांट के लिए अब सिंगापुर जाएंगे लालू, वापस मिला पासपोर्ट

नई दिल्ली. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को शुक्रवार को अदालत से राहत मिली है, कोर्ट ने लालू यादव की याचिका पर सुनवाई करते हुए उनके पासपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्हें सिंगापुर जाने की इजाज़त भी दे दी है. लालू यादव ने अदालत में अपना पासपोर्ट रिलीज […]

Advertisement
किडनी ट्रांसप्लांट के लिए अब सिंगापुर जाएंगे लालू, वापस मिला पासपोर्ट

Aanchal Pandey

  • September 16, 2022 4:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को शुक्रवार को अदालत से राहत मिली है, कोर्ट ने लालू यादव की याचिका पर सुनवाई करते हुए उनके पासपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्हें सिंगापुर जाने की इजाज़त भी दे दी है. लालू यादव ने अदालत में अपना पासपोर्ट रिलीज करने की गुहार लगाई थी और ये दलील दी गई थी कि उन्हें अपने इलाज के लिए सिंगापुर जाना है. वहां उन्हें अपनी किडनी ट्रांसप्लांट करवानी है, बता दें अब तक कोर्ट ने लालू के देश छोड़ने पर रोक लगा दी थी और इसीलिए उनका पासपोर्ट भी जब्त था जिसे अब कोर्ट ने वापस करने का आदेश दे दिया है.

बता दें कि पिछले दिनों पूर्व केंद्रीय मंत्री और आरजेडी सुप्रीमो ने अपना पासपोर्ट रिलीज कराने के लिए अपने वकील के माध्यम से कोर्ट में याचिका दाखिल की थी और अपना पासपोर्ट रिलीज़ करने की गुहार लगाई थी. इसके साथ ही, शुक्रवार को इस याचिका पर जोरदार बहस भी हुई. इस बहस के दौरान लालू के वकील ने उनके स्वास्थ्य का हवाला देते हुए दलील दी कि उन्हें इलाज के लिए जाना है. वहीं, अदालत ने भी संवेदनशीलता दिखाते हुए उनके पासपोर्ट रिलीज करने के साथ ही उन्हें सिंगापुर जाने की इजाज़त दे दी है. लालू यादव को 24 सितंबर को सिंगापुर जाना है और इसके लिए उन्होंने पहले से ही सिंगापुर के अस्पताल में अप्वाइंटमेंट ले रखा है. बहुचर्चित चारा घोटाले में दोष करार दिए जाने के बाद से ही लालू प्रसाद यादव का पासपोर्ट सीबीआई की विशेष अदालत में जमा करा लिया गया था जिसे अब उन्हें वापस कर दिया जाएगा.

पहले भी लगा चुके पासपोर्ट की गुहार

पासपोर्ट रिलीज कराने के लिए लालू यादव की ये पहली कोशिश नहीं है इसके पहले भी वो पासपोर्ट रिलीज़ करने की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कानूनी अड़चनों की वजह से उन्हें सफलता नहीं मिल सकी थी. अब उन्होंने अपनी किडनी ट्रांसप्लांटेशन का हवाला देते हुए सीबीआई कोर्ट से पासपोर्ट रिलीज करने की गुहार की तो अदालत ने इस बार उन्हें अनुमति देते हुए उनका पासपोर्ट रिलीज़ कर दिया है.

 

SCO समिट में जिनपिंग और शरीफ के सामने क्या बोले PM मोदी? जानें संबोधन की बड़ी बातें

Advertisement