Advertisement
  • होम
  • खेल
  • T-20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान ने तय किया अपना टीम स्क्वॉड, मोहम्मद नबी हैं कप्तान

T-20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान ने तय किया अपना टीम स्क्वॉड, मोहम्मद नबी हैं कप्तान

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमें पूरी तरह से तैयार हैं, क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट के लिए कई टीमों ने अपने खिलाड़ियों की घोषणा कर दी हैं और कई अभी करने वाली हैं। आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत और पाकिस्तान के बाद अफगानिस्तान ने भी […]

Advertisement
T-20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान ने तय किया अपना टीम स्क्वॉड, मोहम्मद नबी हैं कप्तान
  • September 16, 2022 11:19 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमें पूरी तरह से तैयार हैं, क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट के लिए कई टीमों ने अपने खिलाड़ियों की घोषणा कर दी हैं और कई अभी करने वाली हैं। आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत और पाकिस्तान के बाद अफगानिस्तान ने भी अपने खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं ने अपने अनुभवी ऑलराउंडर समीउल्लाह शिनवारी, हशमतुल्ला शाहिदी और अफसर जजई टीम स्क्वॉड में जगह ने कर सबको चौंका दिया है।

इन स्टार खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह

अफगानिस्तान क्रिकेट के चयनकर्ताओं ने 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में शूरू होने वाले टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया जाने वाले अफगानिस्तानी टीम में अपने अनुभवी ऑलराउंडर समीउल्लाह शिनवारी, हशमतुल्ला शाहिदी और अफसर जजई को जगह नहीं दी है। इसके अलावा हाल ही में दुबई में हुए एशिया कप 2022 का हिस्सा रहे करीम जनत और नूर अहमद को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बाहर कर दिया है।

मुख्य चयनकर्ता ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि टी-20 वर्ल्डकप की शुरूआत 16 अक्टूबर से होने वाली है और इस महत्वपूर्ण श्रृंखला का आखिरी मैच 13 नवंबर को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के सभी मैच ऑस्ट्रेलिया के विभिन्न स्थानों पर खेले जाएंगे। अफगानिस्तान के मुख्य चयनकर्ताओं ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि, ‘हाल ही में एशिया कप हुए सभी मैचों ने हमें ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वैश्विक आयोजन के अच्छी तरह तैयार किया है। अच्छी बात ये है कि दरवीश रसूली अपने अंगूली के चोट से उबर गए हैं और उनको वर्ल्ड कप के लिए उपलब्ध कराया गया है, इससे हम सभी बहुत खुश हैं।’

टी20 वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान टीम

मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान (उपकप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), फरीद अहमद मलिक, फजल हक फारूकी, अजमतुल्लाह ओमरजई, दरवीश रसूली, राशिद खान, सलीम सफी, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जादरान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, कैस अहमद और उस्मान गनी।

T-20 World Cup: पाकिस्तान की ये टीम खेलेगी टी-20 वर्ल्ड कप, चयनकर्ताओं ने इस खिलाड़ी को किया शामिल

T-20 World Cup: पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज ने टीम चयनकर्ताओं पर उठाए सवाल, कहा- ‘चीप सिलेक्शन’

Advertisement