Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • जेल जाते हुए Mukhtar Ansari ने बेशर्म हंसी के साथ कहा- बोलने पर पाबंदी है !

जेल जाते हुए Mukhtar Ansari ने बेशर्म हंसी के साथ कहा- बोलने पर पाबंदी है !

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मऊ में पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बांदा जेल से माफिया मुख्तार अंसारी की आज कोर्ट में पेशी हुई, मुख्तार अंसारी को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश करने का जज ने आदेश दिया था. आज मुख्तार अंसारी समेत 4 आरोपियों पर कोर्ट ने आरोप तय कर लिया है. […]

Advertisement
जेल जाते हुए Mukhtar Ansari ने बेशर्म हंसी के साथ कहा- बोलने पर पाबंदी है !
  • September 15, 2022 9:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मऊ में पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बांदा जेल से माफिया मुख्तार अंसारी की आज कोर्ट में पेशी हुई, मुख्तार अंसारी को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश करने का जज ने आदेश दिया था. आज मुख्तार अंसारी समेत 4 आरोपियों पर कोर्ट ने आरोप तय कर लिया है. आज पेशी के बाद मुख्तार अंसारी मुस्कुराते हुए पुलिस वैन में आए और मीडिया से कहा कि मेरे बोलने पर पाबंदी है.

बता दें गुपचुप तरीके से ही मुख्तार अंसारी को बुधवार देर रात बांदा जेल से मऊ लाया गया था. एमपी-एमएलए- गैंगेस्टेट कोर्ट ने मुख्तार अंसारी समेत सभी 4 आरोपियों को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश दिया था. फर्जी असलहा मामले में दर्ज मुकदमे को लेकर मुख्तार अंसारी समेत चार के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत जो मुकदमा फ़ाइल किआ गया था और उसमें पुलिस द्वारा चार्जशीट दाखिल किए जाने पर आज अदालत में आरोप तय किया गया है. दरअसल, विधायक रहने के दौरान मुख्तार अंसारी ने अपने लेटर पैड पर जिला अधिकारी को शस्त्र लाइसेंस के खत लिखा था लेकिन बाद में पुलिस जांच में इन सभी शस्त्र लाइसेंस के नाम और पते फर्जी पाए गए, अब इसी मामले में मऊ के दक्षिण टोला थाने में माफिया मुख्तार अंसारी समेत चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था.

अब क्योंकि सभी आरोपी एक जेल में बंद नहीं हैं और सभी आरोपियों की एक साथ वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग किया जाना संभव नहीं था, इस वजह से एमपी-एमएलए-गैंगेस्टर कोर्ट के विशेष जज ने सभी को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने का आदेश जारी किया था, इसी के तहत आज मुख्तार अंसारी की पेशी की गई, बता दें उस समय मऊ कचहरी के गेट पर भारी पुलिस बल तैनात था.

 

लखीमपुर कांड: जुनैद, सुहैल, आरिफ समेत सभी 6 आरोपी गिरफ्तार, फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई

Advertisement